ETV Bharat / city

भरतपुर: बयाना के अड्डा में 17 अक्टूबर को गुर्जर महापंचायत के एलान के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट - Gujjar Reservation

भरतपुर के बयाना में अड्डा गांव में 17 अक्टूबर को गुर्जर आरक्षण को लेकर गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति ने महापंचायत का एलान किया है. जिसके बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी अलर्ट हो गए हैं. गुरुवार को कलेक्टर नथमल डिडेल और पुलिस अधीक्षक डॉ. अमनदीप सिंह कपूर ने अड्डा गांव पहुंचकर समाज के लोगों से मुलाकात की.

Gujjar Reservation,  gurjar mahapanchayat in adda village
भरतपुर में गुर्जर महापंचायत
author img

By

Published : Oct 15, 2020, 11:10 PM IST

भरतपुर. गुर्जर आरक्षण को लेकर गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति ने बयाना थाना क्षेत्र के पीलूपुरा गांव के पास अड्डा गांव में 17 अक्टूबर को महापंचायत का एलान कर दिया है. गुर्जर समाज की महापंचायत के एलान के बाद पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड में आ गए हैं. गुरुवार को भरतपुर कलेक्टर नथमल डिडेल और पुलिस अधीक्षक डॉ. अमनदीप सिंह कपूर ने अड्डा गांव पहुंचकर समाज के लोगों से मुलाकात की.

भरतपुर में गुर्जर महापंचायत

पढ़ें: RPSC सदस्यों के चयन पर सियासी उबाल, भाजपा के आरोप पर मंत्री खाचरियावास का पलटवार

जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने बताया कि गुरुवार को एसपी डॉक्टर अमनदीप सिंह कपूर के साथ उन्होंने गांव अड्डा पहुंचकर समाज के लोगों से मुलाकात की. साथ ही गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला से भी महापंचायत को लेकर चर्चा की. गांव और समाज के लोगों से मिलकर महापंचायत का क्या स्वरूप रहेगा और किस तरह से इसका आयोजन करने की योजना है इस बारे में भी जानकारी जुटाई.

कलेक्टर ने बताया कि महापंचायत की रूपरेखा को देखते हुए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन आपसी तालमेल के साथ में पूरी सुरक्षा व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने की कार्रवाई करेंगे. साथ ही स्थानीय प्रशासन को पूरे हालात पर नजर रखने और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के निर्देश दिए हैं. नथमल डिटेल ने बताया कि गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति की ओर से महापंचायत को लेकर अभी तक जिला प्रशासन को कोई सूचना या एप्लीकेशन उपलब्ध नहीं कराया गया है.

गौरतलब है कि गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति की ओर से यह महापंचायत पहले सवाई माधोपुर जिले के मलारना डूंगर में आयोजित होनी थी. लेकिन अब गुर्जर समाज ने इस महापंचायत का आयोजन बयाना क्षेत्र के अड्डा गांव में 17 अक्टूबर को आयोजित करने का एलान किया है.

भरतपुर. गुर्जर आरक्षण को लेकर गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति ने बयाना थाना क्षेत्र के पीलूपुरा गांव के पास अड्डा गांव में 17 अक्टूबर को महापंचायत का एलान कर दिया है. गुर्जर समाज की महापंचायत के एलान के बाद पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड में आ गए हैं. गुरुवार को भरतपुर कलेक्टर नथमल डिडेल और पुलिस अधीक्षक डॉ. अमनदीप सिंह कपूर ने अड्डा गांव पहुंचकर समाज के लोगों से मुलाकात की.

भरतपुर में गुर्जर महापंचायत

पढ़ें: RPSC सदस्यों के चयन पर सियासी उबाल, भाजपा के आरोप पर मंत्री खाचरियावास का पलटवार

जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने बताया कि गुरुवार को एसपी डॉक्टर अमनदीप सिंह कपूर के साथ उन्होंने गांव अड्डा पहुंचकर समाज के लोगों से मुलाकात की. साथ ही गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला से भी महापंचायत को लेकर चर्चा की. गांव और समाज के लोगों से मिलकर महापंचायत का क्या स्वरूप रहेगा और किस तरह से इसका आयोजन करने की योजना है इस बारे में भी जानकारी जुटाई.

कलेक्टर ने बताया कि महापंचायत की रूपरेखा को देखते हुए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन आपसी तालमेल के साथ में पूरी सुरक्षा व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने की कार्रवाई करेंगे. साथ ही स्थानीय प्रशासन को पूरे हालात पर नजर रखने और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के निर्देश दिए हैं. नथमल डिटेल ने बताया कि गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति की ओर से महापंचायत को लेकर अभी तक जिला प्रशासन को कोई सूचना या एप्लीकेशन उपलब्ध नहीं कराया गया है.

गौरतलब है कि गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति की ओर से यह महापंचायत पहले सवाई माधोपुर जिले के मलारना डूंगर में आयोजित होनी थी. लेकिन अब गुर्जर समाज ने इस महापंचायत का आयोजन बयाना क्षेत्र के अड्डा गांव में 17 अक्टूबर को आयोजित करने का एलान किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.