भरतपुर. सर्वोच्च न्यायालय ने कृषि कानूनों पर रोक लगा दी है. अब केंद्र सरकार को सद्बुद्धि आए और तीनों कानूनों को वापस ले. गृह रक्षा राज्य मंत्री भजन लाल जाटव ने बुधवार को वैर क्षेत्र में सरपंचों की एक बैठक के दौरान यह बात कही. राज्यमंत्री भजन लाल जाटव ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के बाद किसानों की और पूरे देश की जीत हुई है.
बुधवार को राज्य मंत्री भजन लाल जाटव ने अपने विधानसभा क्षेत्र वैर में सरपंचों की बैठक ली. बैठक के दौरान उन्होंने सरपंचों से अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं के बारे में जाना और उनके शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आएगी. बैठक के दौरान राज्य मंत्री भजन लाल जाटव ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने कृषि कानूनों पर रोक लगा दी है. यह देश के किसानों की जीत है.
देश के सभी किसान और कांग्रेस सरकार यही चाहती थी. अब अन्नदाता को न्याय मिल है. उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के बाद अब केंद्र सरकार को सद्बुद्धि आए और वह तीनों काले कृषि कानूनों को वापस ले. बैठक के दौरान राज्य मंत्री भजन लाल जाटव ने पंचायत समिति वैर के नवनिर्वाचित सरपंचों का पंचायत समिति सभागार में स्वागत सम्मान भी किया.