भरतपुर. अटलबंद थाना इलाके में एक महिला टीचर के साथ पड़ोस में रहने वाले युवक ने दुष्कर्म का प्रयास किया. टीचर मॉर्निंग वॉक से वापस लौट रही थी. तभी रास्ते में आरोपी ने पीछे से आकर महिला को पकड़ लिया और दुष्कर्म का प्रयास किया. यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. पीड़िता का आरोप है कि पुलिस मामले में कार्रवाई करने से बच रही है. आरोपी वारदात के 15 दिन बाद भी आराम से घूम रहा है.
पढ़ें: भीलवाड़ा: बाइक सवार दो अभियुक्तों को पुलिस ने 44 ग्राम स्मैक के साथ किया गिरफ्तार
पीड़ित टीचर ने बताया कि जब वो मॉर्निंग वॉक से वापस लौट रही थी तो पड़ोस में रहने वाला एक लड़का आया और उसे पकड़ लिया. लेकिन महिला ने शोर मचाया जिसके बाद आरोपी लड़का भाग गया. यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. पीड़ित टीचर का आरोप है कि पुलिस मामले में कार्रवाई नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट दर्ज करवाए 15 दिन हो गए लेकिन अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.
पुलिस ने बताया कि उन्होंने पीड़िता के बयान लेने के बाद महिला थाने में केस दर्ज कर लिया है. मामले में कार्रवाई की जा रही है.
बांसवाड़ा में विवाहिता ने जहर खाकर की आत्महत्या
दानपुर इलाके में डेढ़ साल पहले ब्याही एक युवती ने जहर खा लिया. बांसवाड़ा लाने पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. इसकी रात में सूचना पर विचलित पति ने भी गांव में फंदे से लटककर जान दे दी. फिलहाल विवाहिता की खुदकुशी के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं.