भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. जहां एक अधेड़ व्यक्ति ने (Attempted Rape of Minor Girl in Bharatpur) नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. घटना के संबंध में नाबालिग के पिता ने थाना मथुरा गेट में आरोपियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया है.
दर्ज कराई रिपोर्ट में थाना मथुरा गेट क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने लिखा है कि उसकी 10 साल की नाबालिग बेटी घर के बाहर सड़क पर खेल रही थी. वहां इंदर पुत्र महिलाल शराब के नशे में आया और बेटी को बुरा काम करने की नीयत से उठाकर अपने घर के अंदर ले गया. बच्ची की चीख-पुकार सुनकर माता-पिता दौड़कर आरोपी के घर पहुंचे तो इंदर के मकान के नीचे के कमरे से बेटी की चीख-पुकार की आवाज आ रही थी. माता-पिता ने बंद कमरे को बड़ी मुश्किल से खुलवाया तो कमरे में इंदर शराब के नशे में निर्वस्त्र होकर नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ कर रहा था. माता-पिता ने आरोपी के कब्जे से अपनी बेटी को बमुश्किल छुड़ाया.
पढ़ें : Jaipur Rape Case: टिक-टॉक के दोस्त ने मिलने बुलाकर किया दुष्कर्म, ब्लैकमेल कर करता रहा देहशोषण
शोरगुल सुनकर आरोपी इंदर का लड़का सत्यवीर भी आ गया और अपने आरोपी पिता का पक्ष लेते हुए (Woman Crime in Rajasthan) नाबालिग की मां के सिर में जान से मारने की नीयत से डंडा मार दिया. नाबालिग के माता-पिता के साथ लात घूंसों से मारपीट कर दी. दोनों पीड़ित नाबालिग को मुश्किल से बचाकर वहां से निकले. साथ ही पत्नी के सिर में गंभीर चोट आने के कारण उसका उपचार आरबीएम जिला अस्पताल में कराना पड़ा. नाबालिग के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नामजद मारपीट और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.