भरतपुर. बीते दिनों सांसद रंजीता कोली पर खनन माफियाओं के हमले (Attack on BJP MP Ranjeeta Koli) का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा. सांसद रंजीता कोली ने पुलिस अधिकारियों की कार्रवाई पर सवाल खड़ा किया है. सांसद रंजीता कोली ने आरोप लगाया है कि जिले के पुलिस अधिकारी मुख्यमंत्री को गलत रिपोर्ट देकर उन्हें अंधेरे में रख रहे हैं. सांसद रंजीता कोली ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने या फिर नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने की मांग की है.
सांसद रंजीता कोली ने कहा कि पिछले दो दिनों से पुलिस की ओर से आरोप लगाए जा रहे हैं कि उनकी ओर से जांच में कोई सहयोग नहीं किया जा रहा है. लेकिन इन सभी बातों में कोई सच्चाई नहीं है. उन्होंने कहा कि ऐसे आरोप लगाकर पुलिस अपनी नाकामी छुपा (Rajeeta Koli attacked in Bharatpur) रही है. सांसद ने कहा कि जहां-जहां अवैध खनन हो रहा है, उसके पुख्ता सबूत पुलिस को मिले हैं.
पढ़ें. Rajasthan : भरतपुर में खनन माफियाओं का आतंक, BJP MP रंजीता कोली की गाड़ी पर किया हमला...
सांसद कोली ने कहा कि मौके पर 100 से अधिक गाड़ियां थीं, जबकि पुलिस का कहना था कि सीसीटीवी कैमरे में 34 गाड़ियां मिली हैं. लेकिन मौके से 6 गाड़ियां ही पकड़ी गईं. उन 6 में से दो गाड़ियों के पास रवन्ना था और चार गाड़ियों में कोई भी दस्तावेज नहीं मिले. ये यह सिद्ध करता है कि वो सभी गाड़ियां अवैध खनन के पत्थर से भरी थीं. जिसके बाद खनिज विभाग की ओर से मामला दर्ज करवाया गया.
सांसद रंजीता कोली ने कहा कि पुलिस प्रशासन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अंधेरे में रखकर गलत रिपोर्ट दे रहे हैं. सांसद रंजीता ने कहा कि या तो मुख्यमंत्री दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करें या नैतिकता के आधार पर अपना इस्तीफा (Ranjeeta Koli demands resignation from Gehlot) दें. उन्होंने कहा कि रंजीता कोली किसी से डरी नहीं है. चाहे कोई कितना भी डराने का प्रयास कर ले. आगे भी इस तरह के छापे मारूंगी.