ETV Bharat / city

गांजा बेचने वालों के घर तलाशी लेने पहुंचे ट्रेनी आईपीएस से धक्का-मुक्की, आरोपी को छुड़ा ले गए परिजन

भरतपुर में ट्रेनी आईपीएस सुमित मेहरडा गांजा तस्कर के घर तलाशी लेने गए थे. इस दौरान परिजनों ने आईपीएस के साथ धक्का-मुक्की की और आरोपी को भी छुड़ा कर ले गए. पुलिस ने सात नामजद लोगों के खिलाफ एक आरोपी को भगाने और पुलिस की गाड़ी पर पथराव और राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया है.

trainee ips sumit mehrada,  assault with ips sumit mehrada
गांजा बेचने वालों के घर तलाशी लेने पहुंचे ट्रेनी आईपीएस से धक्का-मुक्की
author img

By

Published : Jan 4, 2021, 7:56 PM IST

भरतपुर. रुदावल क्षेत्र में ट्रेनी आईपीएस सुमित मेहरडा ने रविवार देर शाम खेरिया चौराहे पर तीन लोगों को गांजे के साथ गिरफ्तार किया. आरोपियों से आईपीएस ने गांजा बेचने वालों की जानकारी ली और बताए गई जगह पर तलाशी लेने पहुंचे. इस दौरान आईपीएस सुमित जिस घर में तलाशी लेने पहुंचे वहां उनके साथ धक्का-मुक्की की गई.

हंगामा होने पर पुलिस वापस थाने लौट गई. पुलिस ने मामले में कस्बा निवासी सात नामजद लोगों के खिलाफ एक आरोपी को छुड़ाकर भागने और पुलिस की गाड़ी पर पथराव कर क्षतिग्रस्त करने और राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि आईपीएस सुमित महेरडा ने रविवार शाम खेरिया मोड चौराहे से खेरिया निवासी मोहन, महुआ निवासी राजेन्द्र और जैसोरा थाना गढ़ीबाजना निवासी राजगिरी को गिरफ्तार कर तीनों के कब्जे से 32 ग्राम गांजा बरामद किया था. जब आरोपियों से आईपीएस सुमित ने पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वो गांजा रुदावल से लाए हैं.

पढे़ं: भाजपा कार्यालय में नहीं बनी कोविड-19 वैक्सीन, अखिलेश यादव ने वैज्ञानिकों का किया अपमान: मदन दिलावर

पुलिस ने बताए गए स्थान पर से नगला तुला निवासी सुरजीत को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि वह नवीन, सुनील एवं लखन का माल बेचता है. जिस पर पुलिस ने गांजा रखे होने की पूछताछ सुरजीत से की. पुलिस उसे लेकर कस्बे में ही नामजद लोगों के यहां पहुंच गई. आरोप है कि नामजद लोग सुरजीत को छुड़ाकर ले गए और पुलिस की गाड़ी पर पथराव कर क्षतिग्रस्त कर दिया.

राजकार्य में बाधा डालते हुए आरोपी अपने निजी मकान में तोडफ़ोड़ कर पुलिस को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगे. पुलिस ने इस मामले में नवीन, सुनील, लखन, आशा, शशि, रमेश और महेश को नामजद करते हुए मामला दर्ज कर जांच बयाना थानाधिकारी प्रशिक्षु आरपीएस मीना मीणा को सौंप दी है.

भरतपुर. रुदावल क्षेत्र में ट्रेनी आईपीएस सुमित मेहरडा ने रविवार देर शाम खेरिया चौराहे पर तीन लोगों को गांजे के साथ गिरफ्तार किया. आरोपियों से आईपीएस ने गांजा बेचने वालों की जानकारी ली और बताए गई जगह पर तलाशी लेने पहुंचे. इस दौरान आईपीएस सुमित जिस घर में तलाशी लेने पहुंचे वहां उनके साथ धक्का-मुक्की की गई.

हंगामा होने पर पुलिस वापस थाने लौट गई. पुलिस ने मामले में कस्बा निवासी सात नामजद लोगों के खिलाफ एक आरोपी को छुड़ाकर भागने और पुलिस की गाड़ी पर पथराव कर क्षतिग्रस्त करने और राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि आईपीएस सुमित महेरडा ने रविवार शाम खेरिया मोड चौराहे से खेरिया निवासी मोहन, महुआ निवासी राजेन्द्र और जैसोरा थाना गढ़ीबाजना निवासी राजगिरी को गिरफ्तार कर तीनों के कब्जे से 32 ग्राम गांजा बरामद किया था. जब आरोपियों से आईपीएस सुमित ने पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वो गांजा रुदावल से लाए हैं.

पढे़ं: भाजपा कार्यालय में नहीं बनी कोविड-19 वैक्सीन, अखिलेश यादव ने वैज्ञानिकों का किया अपमान: मदन दिलावर

पुलिस ने बताए गए स्थान पर से नगला तुला निवासी सुरजीत को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि वह नवीन, सुनील एवं लखन का माल बेचता है. जिस पर पुलिस ने गांजा रखे होने की पूछताछ सुरजीत से की. पुलिस उसे लेकर कस्बे में ही नामजद लोगों के यहां पहुंच गई. आरोप है कि नामजद लोग सुरजीत को छुड़ाकर ले गए और पुलिस की गाड़ी पर पथराव कर क्षतिग्रस्त कर दिया.

राजकार्य में बाधा डालते हुए आरोपी अपने निजी मकान में तोडफ़ोड़ कर पुलिस को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगे. पुलिस ने इस मामले में नवीन, सुनील, लखन, आशा, शशि, रमेश और महेश को नामजद करते हुए मामला दर्ज कर जांच बयाना थानाधिकारी प्रशिक्षु आरपीएस मीना मीणा को सौंप दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.