ETV Bharat / city

कांग्रेस की जोड़-तोड़ की राजनीति से सावधान रहें, एकजुट होकर भाजपा का बोर्ड बनाएं: अरुण चतुर्वेदी

भरतपुर में 11 दिसंबर को आयोजित होने वाले नगर पालिका चुनावों के तहत मंगलवार को भाजपा के पूर्व मंत्री एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी बयाना पहुंचे.

bharatpur news,  rajasthan news
अरुण चतुर्वेदी का कांग्रेस पर हमला
author img

By

Published : Dec 8, 2020, 10:50 PM IST

भरतपुर. जिले में 11 दिसंबर को आयोजित होने वाले नगर पालिका चुनावों के तहत मंगलवार को भाजपा के पूर्व मंत्री एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी बयाना पहुंचे. यहां उन्होंने पार्टी के प्रत्याशियों व कार्यकर्ताओं की बैठक ली. बैठक में चतुर्वेदी ने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर चुनाव लड़ने व एक बार फिर से बयाना में भाजपा का बोर्ड बनाने का आव्हान किया. साथ ही सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी से सावधान रहने की नसीहत भी दी.

पढ़ें: बड़ी खबर : सीकर में विजयी जुलूस के दौरान भाजपा-कांग्रेस समर्थक भिड़े, एक की मौत...पुलिस बल तैनात

चतुर्वेदी ने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से कहा कि हर बार की तरह इस बार भी चुनाव में भाजपा के अधिकतर प्रत्याशी जीतेंगे. लेकिन उन्हें रोक कर रखने की रणनीति बनानी होगी. उन्होंने कहा कि सत्ताधारी दल के लोग सत्ता का दुरुपयोग कर जोड़-तोड़ की राजनीति से भाजपा के जीते हुए पार्षदों को अपनी और मिलाने का प्रयास करेंगे. इससे सभी को सावधान रहने की जरूरत है.

पूर्व मंत्री ने कहा कि झूठे वादे करके सत्ता में आई प्रदेश की कांग्रेस सरकार पूरी तरह से अस्थिर है और प्रदेश की जनता को कभी भी मध्यावधि चुनाव का सामना करना पड़ सकता है. कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने नई जनकल्याणकारी योजनाएं चालू करने के बजाय पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को ही बंद कर दिया.

भरतपुर. जिले में 11 दिसंबर को आयोजित होने वाले नगर पालिका चुनावों के तहत मंगलवार को भाजपा के पूर्व मंत्री एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी बयाना पहुंचे. यहां उन्होंने पार्टी के प्रत्याशियों व कार्यकर्ताओं की बैठक ली. बैठक में चतुर्वेदी ने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर चुनाव लड़ने व एक बार फिर से बयाना में भाजपा का बोर्ड बनाने का आव्हान किया. साथ ही सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी से सावधान रहने की नसीहत भी दी.

पढ़ें: बड़ी खबर : सीकर में विजयी जुलूस के दौरान भाजपा-कांग्रेस समर्थक भिड़े, एक की मौत...पुलिस बल तैनात

चतुर्वेदी ने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से कहा कि हर बार की तरह इस बार भी चुनाव में भाजपा के अधिकतर प्रत्याशी जीतेंगे. लेकिन उन्हें रोक कर रखने की रणनीति बनानी होगी. उन्होंने कहा कि सत्ताधारी दल के लोग सत्ता का दुरुपयोग कर जोड़-तोड़ की राजनीति से भाजपा के जीते हुए पार्षदों को अपनी और मिलाने का प्रयास करेंगे. इससे सभी को सावधान रहने की जरूरत है.

पूर्व मंत्री ने कहा कि झूठे वादे करके सत्ता में आई प्रदेश की कांग्रेस सरकार पूरी तरह से अस्थिर है और प्रदेश की जनता को कभी भी मध्यावधि चुनाव का सामना करना पड़ सकता है. कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने नई जनकल्याणकारी योजनाएं चालू करने के बजाय पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को ही बंद कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.