भरतपुर. जिले के वैर थाना क्षेत्र के सुहास में असामाजिक तत्वों ने रात के अंधेरे में गांव में लगी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया. ग्रामीणों को जैसे ही घटना के बारे में जानकारी मिली उन्होंने तुरंत पुलिस और प्रशासन को इसकी शिकायत की. काफी देर तक जब पुलिस और प्रशासन की ओर से कोई जिम्मेदार मौके पर नहीं पहुंचा तो इसको लेकर ग्रामीणों ने भारी रोष जताया.
सुहास के रहने वाले राजेंद्र सिंह ने बताया कि रात को किसी असामाजिक तत्वों ने गांव के चौक में लगी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया. असामाजिक तत्वों ने प्रतिमा के एक हाथ को तोड़ दिया है. घटना के बारे में पता चलते ही इसकी जानकारी तुरंत पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को दी गई. लेकिन काफी देर तक पुलिस और प्रशासन की ओर से कोई भी जिम्मेदार मौके पर नहीं पहुंचा. इसको लेकर ग्रामीणों में भारी रोष रहा.
पढ़ेंः अलवर: गांव में मचा कोहराम, तालाब में डूबने से एक ही परिवार की 3 बच्चियों की मौत
जिसके बाद शनिवार सुबह करीब 10 बजे वैर थाना से पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और पूरी घटना की जानकारी जुटाई. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया गया हो. पूर्व में भी तीन बार प्रतिमा को असामाजिक तत्व क्षतिग्रस्त कर चुके हैं. लेकिन कभी भी पुलिस और प्रशासन की ओर से असामाजिक तत्वों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई.
जिले में आए दिन डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने की घटनाएं सामने आती रहती हैं. लेकिन इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस की ओर से कोई सख्त कदम नहीं उठाया जाता है. गांव सुहास के ग्रामीणों ने असामाजिक तत्वों को पकड़ कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.