ETV Bharat / city

भरतपुर में दिल दहला देने वाली घटना, उधारी का तकादा किया तो केरोसिन डालकर जला डाला - fir against guilty

उधार दिए रुपये वापस मांगने पर एक आंगनबाड़ी कार्यकत्री को हैवानों ने केरोसीन तेल डालकर जला डाला. कार्यकत्री ने दबंगों से उधार दिए हुए 15 हजार रुपये वापस मांगे थे. रविवार को जयपुर में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. घटना भरतपुर जिले के रूपवास थाना क्षेत्र की है. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश की जा रही है.

sarvesh (file photo)
सर्वेश (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Jul 7, 2020, 2:19 PM IST

भरतपुर. जिले के रूपवास इलाके में हैवानों ने दिल दहला देने वाली हरकत को अंजाम दिया है. दबंगों ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री को केरोसिन डालकर जला डाला. कार्यकत्री ने आरोपी से उधार दिए 15 हजार रुपये लौटने का तकादा किया था. जिसके बाद हैवानों ने 3 जुलाई को शुक्रवार की रात घटना को अंजाम दिया. पति आंगनबाड़ी कार्यकत्री को पास के एक अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां से उसे जयपुर रेफर कर दिया गया. पीड़िता ने जयपुर में उपचार के दौरान रविवार को दम तोड़ दिया.

अहीर पाड़ा आगरा निवासी नारायण सिंह ने रूपवास थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस के मुताबिक उसकी बहन सर्वेश पत्नी कुंवर सिंह रूपवास कस्बा के बिजली घर कॉलोनी में रहती थी. सर्वेश के मकान के निर्माण का काम चल रहा था, जिसमें खिड़की-दरवाजे लगाने के लिए कलुआ नगला निवासी सुरेश कुशवाहा को उसने 15 हजार रुपये एडवांस दिए थे. सुरेश ने निर्धारित समय पर खिड़की, दरवाजे लगाने का कार्य नहीं किया. सर्वेश ने सुरेश से अपने 15 हजार रुपये लौटाने को कहा, ताे दोनों में विवाद शुरू हो गया.

यह भी पढ़ें : बदमाशों ने पाली-जोधपुर हाईवे पर पिस्तौल दिखाकर जीप लूटी

झगड़े के बाद आरोपी सुरेश 3 जुलाई की रात को अपनी साथी रज्जो, सुशीला व नगला छतरी व गंगा सिंह कुशवाहा को लेकर सर्वेश के घर पहुंचा और उसके साथ मारपीट करने लगा. झगड़ा बढ़ा तो हैवानों ने सर्वेश पर केरोसिन डालकर उसे आग के हवाले कर दिया. पति कुंवर सिंह ने पत्नी सर्वेश को आग से बचाने का प्रयास किया, लेकिन खुद भी झुलस गया.

झुलसी हुई पत्नी को लेकर कुंवर सिंह रूपवास में ही पास स्थित अस्पताल पहुंचा, जहां से उसे भरतपुर के लिए रेफर कर दिया गया. सर्वेश की गंभीर हालत को देखते हुए भरतपुर से उसे जयपुर के लिए रेफर कर दिया गया. जहां पीड़िता ने रविवार रात को दम तोड़ दिया. मामले में सर्वेश के भाई ने रूपवास थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

भरतपुर. जिले के रूपवास इलाके में हैवानों ने दिल दहला देने वाली हरकत को अंजाम दिया है. दबंगों ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री को केरोसिन डालकर जला डाला. कार्यकत्री ने आरोपी से उधार दिए 15 हजार रुपये लौटने का तकादा किया था. जिसके बाद हैवानों ने 3 जुलाई को शुक्रवार की रात घटना को अंजाम दिया. पति आंगनबाड़ी कार्यकत्री को पास के एक अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां से उसे जयपुर रेफर कर दिया गया. पीड़िता ने जयपुर में उपचार के दौरान रविवार को दम तोड़ दिया.

अहीर पाड़ा आगरा निवासी नारायण सिंह ने रूपवास थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस के मुताबिक उसकी बहन सर्वेश पत्नी कुंवर सिंह रूपवास कस्बा के बिजली घर कॉलोनी में रहती थी. सर्वेश के मकान के निर्माण का काम चल रहा था, जिसमें खिड़की-दरवाजे लगाने के लिए कलुआ नगला निवासी सुरेश कुशवाहा को उसने 15 हजार रुपये एडवांस दिए थे. सुरेश ने निर्धारित समय पर खिड़की, दरवाजे लगाने का कार्य नहीं किया. सर्वेश ने सुरेश से अपने 15 हजार रुपये लौटाने को कहा, ताे दोनों में विवाद शुरू हो गया.

यह भी पढ़ें : बदमाशों ने पाली-जोधपुर हाईवे पर पिस्तौल दिखाकर जीप लूटी

झगड़े के बाद आरोपी सुरेश 3 जुलाई की रात को अपनी साथी रज्जो, सुशीला व नगला छतरी व गंगा सिंह कुशवाहा को लेकर सर्वेश के घर पहुंचा और उसके साथ मारपीट करने लगा. झगड़ा बढ़ा तो हैवानों ने सर्वेश पर केरोसिन डालकर उसे आग के हवाले कर दिया. पति कुंवर सिंह ने पत्नी सर्वेश को आग से बचाने का प्रयास किया, लेकिन खुद भी झुलस गया.

झुलसी हुई पत्नी को लेकर कुंवर सिंह रूपवास में ही पास स्थित अस्पताल पहुंचा, जहां से उसे भरतपुर के लिए रेफर कर दिया गया. सर्वेश की गंभीर हालत को देखते हुए भरतपुर से उसे जयपुर के लिए रेफर कर दिया गया. जहां पीड़िता ने रविवार रात को दम तोड़ दिया. मामले में सर्वेश के भाई ने रूपवास थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.