भरतपुर. प्रदेश सरकार की ओर से करीब तीन साल पहले शुरू हुए नदबई आरओबी व बाईपास निर्माण की उम्मीद फिर जगी है. इलाहाबाद रेल जोन ने आरओबी का नक्शा व डिजाइन की एप्रूवल कर आरओबी निर्माण कार्य शुरू करने की स्वीकृति प्रदान कर दी है. अब आरओबी निर्माण कार्य शुरू होने से शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को मुख्य बाजार में जाम की समस्या से निजात मिल सकेगी.
विधायक अवाना के प्रयास लाए रंग
जानकारी के अनुसार पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से नदबई में आरओबी निर्माण की स्वीकृति के लिए अगस्त 2019 में रेलवे विभाग के अधिकारियों को प्रस्ताव भेजा, लेकिन अनदेखी के चलते रेलवे ने महज औपचारिक प्रक्रिया पूरी कर चुप्पी साध ली. लोगों की समस्या को देख दिसम्बर 2020 में विधायक जोगिंदर अवाना ने इलाहबाद मुख्यालय के रेलवे अधिकारियों से मुलाकात कर शीघ्र मंजूरी जारी करने का आग्रह किया है.
जाम से मिलेगी राहत
आगरा-बांदीकुईं रेलमार्ग पर करीब 45 ट्रेनों का संचालन होने व मुख्य बाजार में रेल फाटक होने के चलते मुख्य बाजार में दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है. जाम से निजात दिलाने के लिए कस्बावासी 10 साल से मांग कर रहे थे. बाद में प्रदेश सरकार ने बाईपास व आरोबी निर्माण को लेकर राशि स्वीकृत कर निर्माण शुरू कराया, लेकिन निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो सका.
पढ़ें- मॉडल पंचायत सिटीजन चार्टर से साकार होगा ग्राम स्वराज का सपना - मुख्यमंत्री
गौरतलब है कि प्रदेश सरकार की ओर से करीब 3 साल पहले 105 करोड़ रुपए राशि स्वीकृत कर बाईपास व आरओबी का निर्माण कार्य शुरू कराया. पीडब्ल्यूडी विभाग ने बाईपास डामरीकरण सडक का निर्माण कार्य करा दिया, लेकिन रेलवे विभाग के आला अधिकारियों की स्वीकृति नहीं मिलने के कारण तीन साल बाद भी आरओबी निर्माण शुरू नहीं हो सका. अब इलाहाबाद रेलवे जोन ने आरओबी निर्माण की स्वीकृति प्रदान कर दी है.