भरतपुर. आयशा शर्मा ने बताया कि वर्षों से उन्हें अमिताभ बच्चन के सामने 'कौन बनेगा करोड़पति' की हॉट सीट पर बैठने का इंतजार था. यह सपना उनका पूरा हो गया. आयशा ने बताया कि उन्हें KBC शो में करीब 45 मिनट का वक्त मिला और उसमें अमिताभ बच्चन के 11 सवालों के जवाब दिए. उन्होंने बताया कि वो रिस्क नहीं लेना चाहती थीं, इसलिए 6.40 लाख रुपये जीतकर क्विट कर दिया.
विश्व विरासत और अजेय लोहागढ़ दुर्ग : आयशा शर्मा ने बताया कि शो के दौरान अमिताभ बच्चन ने भरतपुर के बारे में जानने की इच्छा जताई, जिस पर उन्हें विश्व विरासत केवलादेव राष्ट्रीय पक्षी उद्यान और यहां आने वाले प्रवासी पक्षियों के बारे में जानकारी दी गई. साथ ही भरतपुर के संस्थापक महाराजा सूरजमल के शौर्य और पराक्रम के बारे में बताया. इतना ही नहीं, आयशा शर्मा ने भारत के इतिहास में अजेय रहे लोहागढ़ दुर्ग के इतिहास से भी रू-ब-रू कराया.
नए नियम से हुई परेशानी : आयशा शर्मा ने बताया कि कौन बनेगा करोड़पति के फास्टर फिंगर फर्स्ट गेम के इस बार नियम व पैटर्न बदल दिया गया, जिसकी न तो पहले कोई जानकारी दी गयी थी और न ही तैयारी कर पाए थे. पहले फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट में एक सवाल किया जाता था और उसे क्रम से जमाया जाता था. लेकिन इस बार तीन सवाल किए गए और उनके सही और सबसे फास्ट जवाब देने होते थे.
पति और सासु मां के सहयोग से की तैयारी : आयशा ने बताया कि केबीसी की तैयारी के लिए ज्यादा से ज्यादा समय दे सकूं, इसमें सासु मां और पति धीरज शर्मा ने पूरा सहयोग दिया. समय खराब न हो, इसलिए सासु मां सभी का खाना तैयार करतीं. पति धीरज शर्मा ने बताया कि वो सभी करंट जीके के सवालों की तैयारी कराते. साथ ही पहले के गई सवाल-जवाबों का रिवीजन भी कराने में मदद करते.
पढ़ें : Jagte Raho: नए तरीकों के जरिए शिकार फंसा रहे साइबर ठग...ऐसे रह सकते हैं सुरक्षित
केबीसी में लापता देवर के लिए मांगी मदद : आयशा शर्मा ने बताया कि वर्ष 2008 में उनका देवर नीरज शर्मा गुस्से में घर से निकल गया और वापस लौट कर नहीं आया. कौन बनेगा करोड़पति शो में अमिताभ बच्चन से निवेदन करके उनके घर लौटने की अपील की है. शो के दौरान लापता नीरज का फोटो भी प्रसारित किया गया है.
गरीब बच्चों की करेंगी मदद : आयशा शर्मा ने बताया कि कौन बनेगा करोड़पति शो में जीती गई राशि से वो सरकारी विद्यालय में पढ़ रहे गरीब बच्चों की मदद करेंगी. साथ ही शादी के बाद वो कोरोना के कारण पति के साथ कहीं घूमने नहीं जा सकीं. इसलिए अब पति के साथ कहीं घूमने जाएंगी.