भरतपुर. संभाग के धौलपुर जिले में आतंक का पर्याय डकैत जगन गुर्जर ने हाल ही में धौलपुर की बाड़ी तहसील में जमकर आतंक मचाया. इसके बाद से ही जयपुर पुलिस मुख्यालय में खलबली मची हुई है. जयपुर मुख्यालय से एडीजी सुनील दत्त ने धौलपुर, करौली और भरतपुर के एसपी से डकैत के मूवमेंट की जानकारी ली. बुधवार को एडीजी सुनील दत्त भरतपुर पहुंचे और भरतपुर आईजी ऑफिस में क्राइम मीटिंग ली. जिसमें आईजी भूपेंद्र साहू, एडिशनल एसपी मूलसिंह राणा, परमार गुर्जर, सीओ ग्रामीण हवा सिंह और सीओ शहर मौजूद रहे.
बैठक के बाद एडीजी सुनील दत्त ने बताया कि जगन गर्जर को पकड़ने के लिए हमारी टीमें जगह-जगह कौंबिंग कर रही है. जिन्हें उच्च श्रेणी के अधिकारी लीड कर रहे है और सूचना मिलने के अनुसार टीमें आगे बढ़ रही है. पुलिस की टीमें जगन गुर्जर को जल्द से जल्द पकड़ने की कोशिशों में लगी है. एडीजीपी ने बताया कि बैठक में अधिकारियों से अलग-अलग जिलों की क्राइम रिपोर्ट भी जानी और अपराधों को रोकने के लिए पुलिस के आगे के प्लान पर भी चर्चा की. एडीजी ने उम्मीद जताई कि इन अपराधों पर जल्द लगाम लगेगी.