भरतपुर. जिला स्पेशल टीम ने गुरुवार को शहर के लक्ष्मी नगर में अवैध गैस रिफलिंग के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 29 सिलेंडर 2 मोटर और एक वैन को जब्त किया है. जिला स्पेशल टीम की छापेमारी के बाद रसद विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाया गया, जिसके बाद मथुरा गेट थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
जिला स्पेशल टीम के इंचार्ज हेम राज मीना ने बताया कि उनको कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि शहर के लक्ष्मी नगर में सतवीर नाम के व्यक्ति के घर में अवैध तरीके से गाड़ियों में गैस भरी जाती है. जिसके बाद जिला स्पेशल टीम ने इसका सत्यापन किया गया और आज पूरी टीम के साथ छापेमारी की गई.
पढ़ेंः हेडफोन से हादसा : ट्रेन की चपेट में आई कार के उड़े परखच्चे, बाल-बाल बचा चालक
छापेमारी के दौरान आरोपियों को रंगे हाथों गाड़ी में गैस भरते हुए पकड़े गए. छापेमारी के बाद मौके पर रसद विभाग और मथुरा गेट थाना पुलिस को बुलाया गया. रसद विभाग की तरफ से मथुरा गेट थाने में मामला दर्ज करवा दिया गया है, फिलहाल पुलिस के द्बारा आरोपी से पूछताछ की जा रही कि वह कब से अवैध गेस रिफलिंग का काम कर रहा है. साथ ही इस गोरखधंधे में कौन-कौन लिप्त है.