भरतपुर. नाबालिग मुंहबोली भांजी को भगा ले जाने का आरोपी सोमवार को हथकड़ी समेत अटलबंध थाने से फरार हो गया. जिसे कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने आगरा से पकड़ लिया है. वहीं इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने थाना प्रभारी राजेंद्र शर्मा को दोषी मानते हुए लाइन हाजिर कर दिया है. साथ ही एक हेड कांस्टेबल, एक कांस्टेबल और 1 महिला कांस्टेबल को भी लाइन हाजिर किया (Action against policemen in Bhartapur) है.
अटल बंद थाना से सोमवार सुबह हथकड़ी समेत फरार हुए पॉक्सो के आरोपी को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीम रवाना की गई. पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी आगरा में है और वो बस में बैठकर भागने की फिराक में है. पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंच कर आरोपी को आगरा के मंटोला थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया. हालांकि पुलिस को अभी तक हथकड़ी बरामद नहीं हो पाई है.
पढ़ें: Bharatpur: थाने से हथकड़ी समेत आरोपी फरार, ऐसे दिया पुलिस को गच्चा
इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने अटल बंद थाना प्रभारी राजेंद्र शर्मा, एक हेड कांस्टेबल, 1 कांस्टेबल और 1 महिला कांस्टेबल को दोषी मानते हुए मंगलवार देर रात को लाइन हाजिर कर दिया. वहीं पुलिस आरोपी से पूछताछ कर हथकड़ी बरामद करने का प्रयास कर रही है.
पढ़ें: फिनायल पीकर अस्पताल में भर्ती हुआ कैदी, हथकड़ी खोल हुआ फरार...पुलिस ने दबोचा
यह था मामला: 25 सितंबर को शहर की एक कॉलोनी के व्यक्ति ने पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति कल्याण सिंह के खिलाफ नाबालिग बेटी को भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया. आरोपी नाबालिग बच्ची का मुंहबोला मामा बताया जाता है. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने नाबालिग बच्ची को हरियाणा के करनाल से दस्तयाब कर रविवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. सोमवार सुबह आरोपी ने थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों से शौचालय जाने की बात कही. जिस पर उसे शौचालय जाने दिया गया. लेकिन आरोपी शौचालय जाने के बजाय हाथों में लगी हथकड़ी के साथ ही थाने से गच्चा देकर भाग निकला.