ETV Bharat / city

VIRAL VIDEO...भरतपुर के एक ठेले वाले ने नाली से उठाई सब्जी, लगा फिर से बेचने - कोरोना का हॉटस्पॉट

कोरोना संक्रमण के बीच भरतपुर में संक्रमित लोगों का कुल आंकड़ा 971 है, ऊपर से जिले को कोरोना का हॉट स्पॉट भी घोषित किया गया है. ऐसे में जिले के एक सब्जी विक्रेता का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो नाली से सब्जियां उठाता नजर आ रहा है और आसपास के खड़े लोग भी उसको कुछ नहीं बोल रहे. इस संबंध में एडीएम ने कहा है कि इस वीडियो की जांच करवाई जाएगी और कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

bharatpur news, भरतपुर समाचार
नाली से उठाकर बेची सब्जी
author img

By

Published : Jun 14, 2020, 4:09 PM IST

Updated : Jun 14, 2020, 4:15 PM IST

भरतपुर. कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच भरतपुर हॉट स्पॉट बना हुआ है. अभी तक भरतपुर जिले में 971 कोरोना पॉजिटिव सामने आ चुके है और दिन पर दिन इन मरीजों के आंकड़ों में बढ़ोतरी होती जा रही है. इसके अलावा कोरोना महामारी पुलिस से लेकर चिकित्सा विभाग तक अपना पैर पसार चुकी है.

नाली से उठाकर बेची सब्जी

साथ ही इस संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग हर सफल कोशिश करने में लगा हुआ है. लेकिन इन दिनों एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें इस महामारी को देखते हुए इस संक्रमण का खतरा और भी फैल जाता है. दरअसल, ये वीडियो शहर के ईदगाह कॉलोनी के बताया जा रहा है, जिसमें एक सब्जी बेचने वाला व्यक्ति नाली में बह रहे गंदे से सब्जी निकालते हुए नजर आ रहा है.

पढ़ें- SPECIAL: भरतपुर में 'सुपर स्प्रेडर' बने 122 सब्जी वाले, 17 दिन में 623 कोरोना पॉजिटिव केस

इसके साथ ही इस वीडियो में दिखाया जा रहा है कि उस सब्जी विक्रेता के आसपास भी काफी लोग खड़े है, लेकिन वह भी उसे ना ही कुछ बोल रहे है और ना ही उसे रोक रहे हैं. इतना ही नहीं सब्जी विक्रेता नाली से सब्जी निकाल कर अपनी बाकी की सब्जियों में मिला देता है. ऐसा करते हुए उसे कोई नहीं रोक रहा. आसपास के लोगों ने बताया कि सब्जी बेचने वाला व्यक्ति पहले मूंगफली की ठेली लगाया करता था, लेकिन जब से लॉकडाउन हुआ है तब से सब्जी का काम कर रहा है.

पढ़ें: मुंह से दूध के पैकेट फाड़कर टंकी में डालने का Video Viral, युवक गिरफ्तार

इस बारे में जब एडीएम से बात की तो उन्होंने बताया कि सब्जी विक्रेता को नाली में से सब्जी नहीं उठानी चाहिए थी, अगर उठाई भी है तो उसको सही से साफ करना चाहिए था. जब सब्जी विक्रेता सब्जियां नाली में से उठा रहा था तो वहां काफी लोग खड़े हुए थे, लेकिन किसी ने सब्जी विक्रेता को नहीं रोका. जबकि सभी की एक सामाजिक जिम्मेदारी बनती है कि सब्जी विक्रेता को ऐसा करने से रोकना चाहिए. साथ ही कहा कि इस वीडियो की जांच करवाई जाएगी और सब्जी विक्रेता के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

भरतपुर. कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच भरतपुर हॉट स्पॉट बना हुआ है. अभी तक भरतपुर जिले में 971 कोरोना पॉजिटिव सामने आ चुके है और दिन पर दिन इन मरीजों के आंकड़ों में बढ़ोतरी होती जा रही है. इसके अलावा कोरोना महामारी पुलिस से लेकर चिकित्सा विभाग तक अपना पैर पसार चुकी है.

नाली से उठाकर बेची सब्जी

साथ ही इस संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग हर सफल कोशिश करने में लगा हुआ है. लेकिन इन दिनों एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें इस महामारी को देखते हुए इस संक्रमण का खतरा और भी फैल जाता है. दरअसल, ये वीडियो शहर के ईदगाह कॉलोनी के बताया जा रहा है, जिसमें एक सब्जी बेचने वाला व्यक्ति नाली में बह रहे गंदे से सब्जी निकालते हुए नजर आ रहा है.

पढ़ें- SPECIAL: भरतपुर में 'सुपर स्प्रेडर' बने 122 सब्जी वाले, 17 दिन में 623 कोरोना पॉजिटिव केस

इसके साथ ही इस वीडियो में दिखाया जा रहा है कि उस सब्जी विक्रेता के आसपास भी काफी लोग खड़े है, लेकिन वह भी उसे ना ही कुछ बोल रहे है और ना ही उसे रोक रहे हैं. इतना ही नहीं सब्जी विक्रेता नाली से सब्जी निकाल कर अपनी बाकी की सब्जियों में मिला देता है. ऐसा करते हुए उसे कोई नहीं रोक रहा. आसपास के लोगों ने बताया कि सब्जी बेचने वाला व्यक्ति पहले मूंगफली की ठेली लगाया करता था, लेकिन जब से लॉकडाउन हुआ है तब से सब्जी का काम कर रहा है.

पढ़ें: मुंह से दूध के पैकेट फाड़कर टंकी में डालने का Video Viral, युवक गिरफ्तार

इस बारे में जब एडीएम से बात की तो उन्होंने बताया कि सब्जी विक्रेता को नाली में से सब्जी नहीं उठानी चाहिए थी, अगर उठाई भी है तो उसको सही से साफ करना चाहिए था. जब सब्जी विक्रेता सब्जियां नाली में से उठा रहा था तो वहां काफी लोग खड़े हुए थे, लेकिन किसी ने सब्जी विक्रेता को नहीं रोका. जबकि सभी की एक सामाजिक जिम्मेदारी बनती है कि सब्जी विक्रेता को ऐसा करने से रोकना चाहिए. साथ ही कहा कि इस वीडियो की जांच करवाई जाएगी और सब्जी विक्रेता के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jun 14, 2020, 4:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.