भरतपुर. मेवात क्षेत्र के कुछ ठग विधायक जाहिदा खान के पति जलीस खान के पति बनकर एक व्यक्ति से ठगी करने का प्रयास कर रहे थे. इसके बाद पीड़ित व्यक्ति के पास विधायक पति जलीस खान का मोबाइल नंबर मौजूद था. जिसके बाद उसने पूर्व प्रधान जलीस खान को फोन कर सारे मामले की जानकारी दी. तो पूर्व प्रधान जलीस खान ने मामले में तत्परता दिखाते हुए ऐसे ठग बदमाशों के विरुद्ध कार्रवाई करवाई. जिसके तहत 1 ठग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने बताया कि जुरहरा थाना इलाके के अहलवाड़ी गांव के हनीफ के खिलाफ कामा थाने और जुरहरा थाने में मारपीट के मामले दर्ज है. जिसके निस्तारण के लिए उसके पास एक फोन आया और उसने अपना नाम जलीस खान पूर्व प्रधान बताया और कहने लगा कि कि वह उसके खिलाफ सभी मामलों में निस्तारण करवा देगा. मगर उसकी एवज में उसे 50 हजार रुपये देने होंगे.
पढ़ें- खबर का असरः सांगोद नगर पालिका प्रशासन ने करवाई स्टेडियम की सफाई
जिसके बाद हनीफ ने विधायक के पति जलीस खान से बात की और पूरा मामला बताया. तब जलीस खान ने पुलिस के माध्यम से एक जाल बिछाया और ठग को पैसे देने के लिए बुलाया गया. जिसके बाद पुलिस ने एक ठग को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन उसके साथी फरार हो गए. आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम इरशाद बताया है और वह कामा के लहसर गांव का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस 2 आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.