ETV Bharat / city

भरतपुर: ठग हुए SMART, पैसे ऐंठने के लिए बन गए विधायक के पति - अहलवाड़ी गांव के हनीफ

इन दिनों मेवात इलाके में ठगों ने ठगी का एक नया तरीका इजात किया है. कुछ ठग कामा विधायक जाहिदा खान के पति के नाम से एक व्यक्ति से मुकदमों में राजीनामा करवाने के नाम पर पैसे ऐंठने का मामला सामने आया है. जैसे ही इस मामले की जानकारी विधायक के पति जलीस खान पूर्व प्रधान को पता लगी. तभी उन्होंने पुलिस से बात कर पूरे मामले का भंडाफोड़ करवाया.

A new method of cheating, thugs in Mewat area, bharatpur news, भरतपुर न्यूज, भरतपुर ठगी का मामला
author img

By

Published : Nov 2, 2019, 10:34 PM IST

भरतपुर. मेवात क्षेत्र के कुछ ठग विधायक जाहिदा खान के पति जलीस खान के पति बनकर एक व्यक्ति से ठगी करने का प्रयास कर रहे थे. इसके बाद पीड़ित व्यक्ति के पास विधायक पति जलीस खान का मोबाइल नंबर मौजूद था. जिसके बाद उसने पूर्व प्रधान जलीस खान को फोन कर सारे मामले की जानकारी दी. तो पूर्व प्रधान जलीस खान ने मामले में तत्परता दिखाते हुए ऐसे ठग बदमाशों के विरुद्ध कार्रवाई करवाई. जिसके तहत 1 ठग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

भरतपुर में ठगी का मामला

पुलिस ने बताया कि जुरहरा थाना इलाके के अहलवाड़ी गांव के हनीफ के खिलाफ कामा थाने और जुरहरा थाने में मारपीट के मामले दर्ज है. जिसके निस्तारण के लिए उसके पास एक फोन आया और उसने अपना नाम जलीस खान पूर्व प्रधान बताया और कहने लगा कि कि वह उसके खिलाफ सभी मामलों में निस्तारण करवा देगा. मगर उसकी एवज में उसे 50 हजार रुपये देने होंगे.

पढ़ें- खबर का असरः सांगोद नगर पालिका प्रशासन ने करवाई स्टेडियम की सफाई

जिसके बाद हनीफ ने विधायक के पति जलीस खान से बात की और पूरा मामला बताया. तब जलीस खान ने पुलिस के माध्यम से एक जाल बिछाया और ठग को पैसे देने के लिए बुलाया गया. जिसके बाद पुलिस ने एक ठग को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन उसके साथी फरार हो गए. आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम इरशाद बताया है और वह कामा के लहसर गांव का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस 2 आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

भरतपुर. मेवात क्षेत्र के कुछ ठग विधायक जाहिदा खान के पति जलीस खान के पति बनकर एक व्यक्ति से ठगी करने का प्रयास कर रहे थे. इसके बाद पीड़ित व्यक्ति के पास विधायक पति जलीस खान का मोबाइल नंबर मौजूद था. जिसके बाद उसने पूर्व प्रधान जलीस खान को फोन कर सारे मामले की जानकारी दी. तो पूर्व प्रधान जलीस खान ने मामले में तत्परता दिखाते हुए ऐसे ठग बदमाशों के विरुद्ध कार्रवाई करवाई. जिसके तहत 1 ठग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

भरतपुर में ठगी का मामला

पुलिस ने बताया कि जुरहरा थाना इलाके के अहलवाड़ी गांव के हनीफ के खिलाफ कामा थाने और जुरहरा थाने में मारपीट के मामले दर्ज है. जिसके निस्तारण के लिए उसके पास एक फोन आया और उसने अपना नाम जलीस खान पूर्व प्रधान बताया और कहने लगा कि कि वह उसके खिलाफ सभी मामलों में निस्तारण करवा देगा. मगर उसकी एवज में उसे 50 हजार रुपये देने होंगे.

पढ़ें- खबर का असरः सांगोद नगर पालिका प्रशासन ने करवाई स्टेडियम की सफाई

जिसके बाद हनीफ ने विधायक के पति जलीस खान से बात की और पूरा मामला बताया. तब जलीस खान ने पुलिस के माध्यम से एक जाल बिछाया और ठग को पैसे देने के लिए बुलाया गया. जिसके बाद पुलिस ने एक ठग को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन उसके साथी फरार हो गए. आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम इरशाद बताया है और वह कामा के लहसर गांव का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस 2 आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

Intro:भरतपुर-02-11-2019

एंकर- इन दिनों भरतपुर के मेवात इलाके में ठगों ने ठगी का एक नया तरीका इज़ात किया है। कुछ ठग कामा विधायक जाहिदा खान के पति के नाम से मुकदमों में राजीनामा करवाने के नाम पर पैसे ऐठ रहे है। जैसे ही इस मामले की जानकारी विधायक के पति जलीस खान पूर्व प्रधान को पता लगी तभी उन्होंने पुलिस से बात कर पूरे मामले का भंडाफोड़ करवाया।
पुलिस ने बताया कि जुरहरा थाना इलाके के अहलवाड़ी गांव के हनीफ के खिलाफ कामा थाने और जुरहरा थाने में मारपीट के मामले दर्ज है। जिसके निस्तारण के लिए उसके पास एक फोन आया और उसने अपना नाम जलीस खान पूर्व प्रधान बताया और कहने लगा कि कि वह उसके खिलाफ सभी मामलों में निस्तारण करवा देगा। मगर उसकी एवज में उसे 50 हज़ार रुपये देने होंगे। जिसके बाद हनीफ ने विधायक के पति जलीस खान से बात की और पूरा मामला बताया तब जलीस खान ने पुलिस के द्बारा एक जाल बिछाया और ठग को पैसे देने के लिए बुलाया गया। जिस पर पुलिस ने एक ठग को गिरफ्तार कर लिया लेकिन उसके साथी फरार हो गए। आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम इरशाद बताया है और वह कामा के लहसर गाँव का रहने वाला है। फिलहाल पुलिस 02 आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
वही गौरतलब है कि कामां मेवात इलाके में लंबे समय से लोग ठगी का काम करते है। लेकिन जैसे जैसे टेक्नोलॉजी बाद रही है वैसे वैसे ठग भी ठगी के नए-नए तरीके इज़ात कर रहे है। सबसे पहले मेवात क्षेत्र में अन्य राज्यों के लोगों को सोने की ईंट के नाम से ठगी का शिकार बनाया जाता था। जिसके बाद जैसे ही समय बदला बदमाशों का तरीका भी बदलता गया। डिजिटल जमाना हुआ तो उनके द्वारा OLX के माध्यम से अन्य राज्यों के लोगों को सस्ते दामों में गाड़ी उपलब्ध कराने का झांसा देकर मेवात क्षेत्र में बुलाकर हथियारों के बल पर बंधक बनाकर लूटपाट करने का नया तरीका निकाल लिया। लेकिन पुलिस की सख्ती की वजह से ठग बदमाश इस धंधे में ज्यादा कामयाब नहीं हो सके क्योंकि पुलिस ने सभी प्रमुख चौराहे सहित बसों में चेतावनी स्टिकर और बोर्ड लगवा दिए गए हैं वहीं सादा वर्दी में पुलिसकर्मी भी तैनात कर रखे हैं। जिसके बाद अब मेवात क्षेत्र के लोगों ने विधायक जाहिदा खान के पति जलीस खान के नाम से ठगी करने का नया तरीका अपना लिया लेकिन पीड़ित व्यक्ति के पास विधायक पति जलीस खान का मोबाइल नंबर मौजूद था। जिसके बाद उसने पूर्व प्रधान जलीस खान को फोन कर सारे मामले की जानकारी दी तो पूर्व प्रधान जलीस खान ने मामले में तत्परता दिखाते हुए ऐसे ठग बदमाशों के विरुद्ध कार्रवाई करवाई।
बाइट- हनुमानसहाय, कार्यवाहक थानाधिकारीBody: ठगों ने इज़ात किया नया तरीका, विधायक पति के नाम से फोन कर शुरू की ठगीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.