भरतपुर . जिले के डीग उपखंड क्षेत्र के गांव में एक किसान के खेत में कटी रखी गेहूं की फसल बिजली के तारों में स्पार्किंग से लगी आग के कारण जलकर राख हो गयी.
गांव के उपसरपंच पंकज शर्मा ने बताया कि स्थानीय गांव अऊ निवासी राजेन्द्र पुत्र छिददी पाठक के खेत के ऊपर से जा रही विद्युत निगम की 33 केवी लाईन में दोपहर करीब 2 बजे स्पार्किंग हो गई. जिसके कारण लगी आग के चलते 4 - 5 बीघा खेत में कटी रखी गेहूं की फसल जल गई . ग्रामीणों ने दमकल को सूचना दी .
दमकल के आने पर करीब डेढ़ घण्टे में आग पर काबू पाया गया. तब तक फसल पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी . उन्होंने बताया कि मौके पर पटवारी को भी बुलवाया गया. जिसपर पीड़ित परिवार ने गिरदावरी कर सरकार से मुआवजे की मांग की है .