भरतपुर. जिले में कोरोना संक्रमण लगातार तेजी से फैल रहा है. गुरुवार को एक बार फिर जिले में कोरोना ब्लास्ट हो गया और एक ही दिन में 70 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए. इतना ही नहीं अब कोरोना संक्रमण नारी निकेतन तक पहुंच गया है. वहीं इस बीमारी से एक मरीज की मौत भी हो गई है. ऐसे में जिले में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2,546 पर पहुंच गया है, तो वहीं मृतकों की संख्या 56 हो गई है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि गुरुवार को मिली रिपोर्ट में जिले में 70 और कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. जिले में सर्वाधिक संक्रमित मरीज नगर में 18 एवं नदबई में 16 मिले हैं. साथ ही जिले के सेवर में 10, कुम्हेर में 4, कामां में 3, डीग और भुसावर में 1-1 पॉजिटिव मरीज मिले हैं.
पढ़ेंः Corona Upate : प्रदेश में 328 नए पॉजिटिव केस...आकड़ा पहुंचा 38,964...अबतक 650 की मौत
गुरुवार को मिली रिपोर्ट में नारी निकेतन की 2 महिलाओं को भी कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. वहीं सेवर जेल का एक और कैदी संक्रमित मिला है. भरतपुर शहर के नमक कटरा, कोडियान मोहल्ला, केसर विहार, सुभाष नगर, दही वाली गली, गांधी नगर, मुखर्जी नगर, खिरनी घाट, गोविंद नगर और तिलक नगर में कुल 17 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.
इतना ही नहीं पूर्व में भी बालिका गृह में एक बालिका कोरोना संक्रमित मरीज पाई गई थी, जबकि सेवर पर केंद्रीय कारागार में बड़ी संख्या में कैदी संक्रमित हो चुके हैं. हालांकि उनमें से काफी कैदी स्वस्थ हो चुके हैं.
पढ़ेंः श्रीगंगानगरः बढ़ने लगी कोरोना मरीजों की संख्या, कंटेनमेंट जोन बनाकर किया सर्वे का काम शुरू
गौरतलब है कि भरतपुर जिले में अब तक 38,668 सैंपल जांच के लिए भेजे गए, जिनमें से अब तक 2,546 की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. वहीं जिले में अब तके 2,090 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और जिले में 400 एक्टिव केस हैं.