भरतपुर. संभाग के करौली जिले के पांचना बांध के 6 गेट खोलने के बाद सोमवार को भरतपुर में अलर्ट (Bharatpur alert) जारी कर दिया गया. पांचना बांध के गेट खुलने के बाद जिले की गंभीरी नदी में पानी आएगा.
पांचना बांध से पानी छोड़ने की सूचना के बाद जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी बयाना क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे और उन्होंने स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर क्षेत्र के हालात के बारे में जानकारी ली. साथ ही जिला कलेक्टर ने बंध बारैठा पहुंचकर अन्य बांधों की स्थिति का भी जायजा लिया.
बयाना एसडीएम सुनील आर्य ने बताया कि बयाना क्षेत्र के 13 ग्राम पंचायतों में अलर्ट जारी कर दिया है. साथ ही संबंधित ग्राम पंचायतों के ग्राम विकास अधिकारी और पटवारियों को पाबंद कर दिया गया है. वे सभी अलर्ट वाली ग्राम पंचायतों का दौरा करेंगे और निचले क्षेत्रों वाले लोगों और मवेशियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाएंगे.
बयाना क्षेत्र के करीब दो दर्जन गांव में अलर्ट जारी कर दिया गया है. जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बचाव राहत कार्यों के लिए एसडीआरएफ टीम (SDRF Team ) को भी अलर्ट कर दिया है. जल संसाधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार करौली जिले में अच्छी बरसात (Rajasthan rain) होने के चलते पांचना बांध के छह गेट खोल दिए गए हैं. पांचना बांध से करीब 17000 क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा.
बांध से छोड़ा जाने वाला यह पानी भरतपुर जिले के बयाना क्षेत्र में गंभीरी नदी में आएगा. ऐसे में जिला प्रशासन ने गंभीर नदी के बहाव क्षेत्र में बसे करीब दो दर्जन गांव में अलर्ट जारी कर दिया है. बयाना क्षेत्र के निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को भी चेतावनी जारी की गई है.
जिला प्रशासन ने बयाना क्षेत्र में पांचना बांध का पानी पहुंचने के बाद की स्थिति को ध्यान में रखते हुए एसडीआरएफ टीम को अलर्ट किया है. एसडीआरएफ टीम ने बचाव राहत कार्य के सभी इंतजाम पूरे कर लिए हैं.