भरतपुर. जिले में रोजाना कोरोना पॉजिटिव मरीजों के आंकड़ों में इजाफा हो रहा है. रविवार को जिले में कोरोना के 34 नए मामले सामने आए हैं और 02 लोगों की मौत हुई है. जिसके बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 971 हो चुकी है. पॉजिटिव आए लोगों में से 418 लोगों को स्वस्थ कर घर भेजा जा चुका है.
जिले में रविवार को सामने आए 34 मामलों में 08 पुलिसकर्मी और 01 हॉस्पिटल का नर्सिंग कर्मी भी शामिल हैं. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने सभी को जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती कर दिया है. जहां इनका इलाज जारी है. इनमें ज्यादातर मरीज सुभाष नगर, लक्ष्मण मंदिर, कच्चा बाग, सिमको फैक्ट्री, गोपालगढ़, कन्नी गुजर चौराहा, बुद्ध की हाट, सूरज पोल गेट, नदिया मोहल्ला के रहने वाले हैं.
यह भी पढ़ें : SPECIAL: तेल के दामों में जबरदस्त उछाल, अन्य राज्यों की सीमा से सटे प्रदेश के पेट्रोल पंप बंद होने की कगार पर
गौरतलब है कि पुलिस लाइन में भी कोरोना अपने पूरी तरह से पैर पसार चुका है. 08 पुलिसकर्मी पॉजिटिव मिलने के बाद पुलिस लाइन में भी हड़कंप मचा हुआ है. इससे पहले भी जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में 20 से ज्यादा पुलिसकर्मी पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. जिसके बाद पुलिसकर्मियों में भी दहशत का माहौल बना हुआ है. हालांकि पुलिस अधिकारियों की ओर से लगातार उनका मनोबल बढ़ाया जा रहा है. साथ ही अपना और परिवार का ख्याल रखने के लिए भी कहा जा रहा है.