भरतपुर. जिले में हर दिन दर्जनों लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. शुक्रवार को जिले में कुल 34 और कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, इनमें सर्वाधिक मरीज जिले के कामां और सेवर क्षेत्र में मिले हैं. ऐसे में जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 3817 पर पहुंच गया है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि शुक्रवार शाम को मिली रिपोर्ट में जिले में 34 नए कोरोना मरीज पाए गए हैं. इनमें सर्वाधिक कामां और सेवर क्षेत्र में 9-9 पॉजिटिव मिले हैं. बयाना और नदबई में 1-1, कुम्हेर नगर और रूपबास में 22 पॉजिटिव मिले हैं. वहीं भरतपुर शहरी क्षेत्र में रंजीत नगर, जसवंतनगर, अटल बंद, कृष्णा नगर और मोरी चारबाग क्षेत्र में भी मरीज पॉजिटिव मिले हैं. वहीं आरबीएम जिला अस्पताल का एक चिकित्साकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
यह भी पढ़ें: श्रीगंगानगर में अचानक बढ़ने लगा कोरोना का ग्राफ, 20 घंटे में सामने आए 92 संक्रमित
जिले में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से अलग-अलग क्षेत्रों में जन जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं. जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने लोगों से अपील की है कि वह मास्क पहन कर ही घरों से निकलें एवं भीड़भाड़ वाली जगह में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें. इसके साथ ही नियमित रूप से हैंड सेनीटाइज करते रहें.
भरतपुर में अब तक कुल 3817 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं. इनमें से 3270 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. वहीं जिले में फिलहाल 473 एक्टिव केस हैं. जिले के कोविड केयर सेंटर पर 107 एवं आरबीएम जिला अस्पताल में 56 मरीजों का उपचार चल रहा है. जिले में अब तक 74 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है.