ETV Bharat / city

भरतपुर में सामने आए कोरोना संक्रमित 17 नए मरीज, कुल आंकड़ा पहुंचा 3,341 पर

author img

By

Published : Aug 18, 2020, 8:52 PM IST

प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. भरतपुर में मंगलवार को कोरोना के 17 नए मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 3,341 हो चुका है. मंगलवार को आई कोरोना रिपोर्ट में नदबई कस्बे के 10 दुकानदार भी शामिल हैं.

भरतपुर न्यूज, rajasthan news
भरतपुर में मिले कोरोना के 17 नए मरीज

भरतपुर. जिले में कोरोना संक्रमण लगातार तेजी से बढ़ रहा है. जिले के नदबई कस्बे के दुकानदार अब कोरोना संक्रमण की चपेट में है. मंगलवार को मिली रिपोर्ट में जिले में 17 और कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए. जिनमें से अकेले नदबई कस्बे से 10 दुकानदार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ऐसे में जिले में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 3 हजार 341 पर पहुंच गया है. वहीं, नदबई में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए 23 अगस्त तक कस्बे के बाजार बंद कर दिए गए हैं.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि मंगलवार को मिली रिपोर्ट में जिले में 17 और कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिनमें से सर्वाधिक नदबई कस्बे में 10 पॉजिटिव मरीज मिले है. जिले के कुम्हेर, सेवर में 1-1, सेवर जेल में 1, भरतपुर शहर के रनजीत नगर, कृष्णा नगर और जामा मस्जिद क्षेत्र में कुल 4 पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

नदबई में 3 दिन में 64 दुकानदार और ग्राहक संक्रमित

नदबई कस्बे में तेजी से कोरोना संक्रमण ने पैर पसारे हैं. बीते 3 दिन की बात करें तो कस्बे में 64 दुकानदार और उनके संपर्क में आए ग्राहक कोरोना की चपेट में आए हैं. 16 अगस्त को 44 दुकानदार, 17 अगस्त को 10 दुकानदार और ग्राहक, 18 अगस्त को दुकानदार और ग्राहक पॉजिटिव मिले.

23 तक बाजार बंद

नदबई कस्बे में बीते करीब 1 सप्ताह से लगातार पॉजिटिव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. जिनमें ज्यादातर दुकानदार और दुकान से सामान खरीदने वाले ग्राहक हैं. ऐसे में प्रशासन ने कस्बे के सभी बाजार 23 अगस्त तक पूरी तरह से बंद कर दिए हैं. हालांकि इस दौरान कस्बा में पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी, मेडिकल स्टोर पूरे दिन खुले रहेंगे, जबकि दूध की दुकान सुबह 5 से 7 बजे तक और शाम को 6 से 8 बजे तक खुल सकेंगी.

पढ़ें- भरतपुर में कोरोना के 95 नए पॉजिटिव केस, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 3298

गौरतलब है कि जिले में अब तक कुल 3 हजार 341 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. जिनमें से 2 हजार 825 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. फिलहाल जिले के कोविड केयर सेंटर्स पर 214 मरीज और आरबीएम जिला अस्पताल में 56 मरीजों का उपचार चल रहा है. भरतपुर में फिलहाल 451 एक्टिव केस हैं. जबकि 65 संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है.

भरतपुर. जिले में कोरोना संक्रमण लगातार तेजी से बढ़ रहा है. जिले के नदबई कस्बे के दुकानदार अब कोरोना संक्रमण की चपेट में है. मंगलवार को मिली रिपोर्ट में जिले में 17 और कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए. जिनमें से अकेले नदबई कस्बे से 10 दुकानदार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ऐसे में जिले में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 3 हजार 341 पर पहुंच गया है. वहीं, नदबई में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए 23 अगस्त तक कस्बे के बाजार बंद कर दिए गए हैं.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि मंगलवार को मिली रिपोर्ट में जिले में 17 और कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिनमें से सर्वाधिक नदबई कस्बे में 10 पॉजिटिव मरीज मिले है. जिले के कुम्हेर, सेवर में 1-1, सेवर जेल में 1, भरतपुर शहर के रनजीत नगर, कृष्णा नगर और जामा मस्जिद क्षेत्र में कुल 4 पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

नदबई में 3 दिन में 64 दुकानदार और ग्राहक संक्रमित

नदबई कस्बे में तेजी से कोरोना संक्रमण ने पैर पसारे हैं. बीते 3 दिन की बात करें तो कस्बे में 64 दुकानदार और उनके संपर्क में आए ग्राहक कोरोना की चपेट में आए हैं. 16 अगस्त को 44 दुकानदार, 17 अगस्त को 10 दुकानदार और ग्राहक, 18 अगस्त को दुकानदार और ग्राहक पॉजिटिव मिले.

23 तक बाजार बंद

नदबई कस्बे में बीते करीब 1 सप्ताह से लगातार पॉजिटिव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. जिनमें ज्यादातर दुकानदार और दुकान से सामान खरीदने वाले ग्राहक हैं. ऐसे में प्रशासन ने कस्बे के सभी बाजार 23 अगस्त तक पूरी तरह से बंद कर दिए हैं. हालांकि इस दौरान कस्बा में पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी, मेडिकल स्टोर पूरे दिन खुले रहेंगे, जबकि दूध की दुकान सुबह 5 से 7 बजे तक और शाम को 6 से 8 बजे तक खुल सकेंगी.

पढ़ें- भरतपुर में कोरोना के 95 नए पॉजिटिव केस, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 3298

गौरतलब है कि जिले में अब तक कुल 3 हजार 341 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. जिनमें से 2 हजार 825 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. फिलहाल जिले के कोविड केयर सेंटर्स पर 214 मरीज और आरबीएम जिला अस्पताल में 56 मरीजों का उपचार चल रहा है. भरतपुर में फिलहाल 451 एक्टिव केस हैं. जबकि 65 संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.