भरतपुर. जिले में बुधवार को कोरोना के एक ही दिन में सर्वाधिक 110 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जांच के बाद सुबह सामने आई रिपोर्ट में 34 और शाम को मिली रिपोर्ट में 76 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि गई हैं. ऐसे में जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 893 पर पहुंच गया है. जिनमें से 9 की मौत हो चुकी है और 314 स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. ऐसे में जिला प्रशासन ने तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए को जिले से सटी उत्तर प्रदेश की सीमाओं पर सख्ती कर दी गई है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि, बुधवार को जिले में कुल 110 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए. इससे पहले 3 जून को जिले में 109 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए थे. जिसके बाद जिले में ये एक दिन मे कोरोना के सर्वाधिक आकंड़े सामने आए हैं.
कुम्हेर थाना क्षेत्र में मिले सर्वाधिक पॉजिटिव...
बुधवार को मिली रिपोर्ट में कुम्हेर थाना क्षेत्र में सर्वाधिक 27 पॉजिटिव सामने आए हैं. इनमें से 5 पॉजिटिव मरीज पुलिस थाना कुम्हेर के कर्मचारी हैं. जबकि 12 पॉजिटिव मरीज कुम्हेर के वार्ड नंबर 10 के निवासी हैं.
पढ़ेंः बैकफुट पर गहलोत सरकार, दबाव बढ़ने के बाद सीमाएं 'सील' नहीं 'नियंत्रित' की गई
इन क्षेत्रों से भी आए पॉजिटिव...
भरतपुर शहरी क्षेत्र से मोरी चारबाग से 5 और बी नारायण गेट क्षेत्र में 4 पॉजिटिव मिले हैं. जबकि शहर के विकासनगर, बिजली घर, कन्नी गुर्जर चौराहा, कुम्हेर गेट, तिलक नगर, मुखर्जी नगर, रोज विला कॉलोनी और बासन गेट आदि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से भी पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.