अलवर. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत मुंशी बाजार में गुरुवार देर रात एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते विषाक्त पदार्थ खा लिया. जिससे वह अचेत अवस्था में नीचे जमीन पर गिर गया. परिजनों को इस बात की सूचना लगते ही उसे तुरंत अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. कोतवाली थाना पुलिस की ओर से शुक्रवार को परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
कोतवाली थाने के हेड कांस्टेबल बनवारी लाल ने बताया कि मृतक आजाद सिंह (उम्र 26 वर्ष) मुंशी बाजार का रहने वाला था. जिसने अपने घर पर ही गुरुवार देर रात जहरीला पदार्थ खा लिया. जिसकी जहरीला पदार्थ खाने से तबियत बिगड़ गई, जिसे परिजनों द्वारा अलवर की राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां शुक्रवार को उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने मृतक युवक के शव का शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.
ये पढ़ें: मथुरा-आगरा रूट की ट्रेनें एक माह तक अलवर रेल मार्ग से होंगी संचालित
मृतक के भाई भरत सिंह ने रिपोर्ट में बताया कि मां कैंसर से पीड़ित हैं और आजाद काफी दिनों से बेरोजगार था. मृतक आजाद ने अपने भाई भरत सिंह से कहा कि मे मां के लिए मैं कुछ नहीं कर पाया और इस बात को लेकर डिप्रेशन में आ गया. जिसने घर में विषाक्त पदार्थ खा लिया. जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस द्वारा मौत के कारणों की जांच की जा रही है.