अलवर. जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार सुबह अपना घर शालीमार सोसायटी के टावर नंबर 4 में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारा और अपने कब्जे में लेते हुए अलवर के सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया और परिजनों को सूचना दी. परिजनों के आने के बाद मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. पुलिस को मृतक के पास से सुसाइड नोट मिला है, जिसके आधार पर पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है.
वहीं सदर थाना पुलिस के थाना अधिकारी रामनिवास मीणा ने बताया कि सुबह सूचना मिली की अपना घर शालीमार सोसायटी में किसी व्यक्ति ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतारा. उन्होंने बताया कि मृतक कासम खान निवासी खोरा पीपली का रहने वाला था और यह हाल ही में अपना घर शालीमार में अकेला किराए पर रहता था.
पढ़ेंः कोटा: प्रशासन ने सब्जी वाले का ठेला हटाया तो फंदे पर झूला शख्स, गुस्साए लोगों ने किया रोड जाम
मृतक दो-तीन साल से यहां किराए के मकान में रह रहा था. वहीं पुलिस ने बताया कि मृतक कासम खान फाइनेंस कंपनी में रिकवरी का काम करता था. मृतक के पास एक सुसाइड नोट भी मिला है. प्रथम दृष्टया किसी से पैसे के लेनदेन को लेकर बताया जा रहा है.