अलवर. शहर के कोतवाली थाना पुलिस ने लोगों को कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाने का दुष्प्रचार करने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना था कि यह सोशल मीडिया पर लोगों से वैक्सीन नहीं लगवाने व कोरोना वैक्सीन लगवाने से शरीर में इंफेक्शन होने का भामक प्रचार कर रहा था. आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा.
शहर के कोतवाली थाने के सहायक उप निरीक्षक लखन सिंह ने बताया कि 5 मई को टीम गश्त के दौरान अशोका टॉकीज पहुंची तो वहां मुखबिर ने व्हाट्सएप के स्क्रीनशॉट दिखा कर बताया कि रमन सतीजा नाम का एक युवक अखेपुरा में रहता है. इसने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर कोरोना वैक्सीन का टीका नहीं लगवाने व इस संबंध में 6 मई को लाइव जूम एप पर 8:30 से 9:30 कार्यक्रम दिखाए जाने का दुष्प्रचार करने का प्रसारित कर रहा है. इसमें आमजन कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाने को लेकर भ्रमित हो रहे हैं.
पढ़ें: अलवर: युवती का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म...4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
आमजन में वैक्सीन को लेकर भय फैल रहा है. मुखबिर से प्राप्त सूचना का अवलोकन किया गया, जिस पर कोरोना वैक्सीन को लेकर दुष्प्रेरण टिप्पणी अंग्रेजी और हिंदी में लिखी गई थी कि कोरोना वैक्सीन नहीं लगाने में ही आमजन की रक्षा और देश की सुरक्षा है. कोरोना के डर को भगाओ, वैक्सीन कभी न लगाओ लिखा है. कोरोना वैक्सीन की शीशी व इंजेक्शन के लोगो पर क्रॉस का निशान लगा हुआ है. इस प्रकार रमन सतीजा पुत्र अमनप्रीत सतीजा जाती पंजाबी (35) साल निवासी ठाकर वाला कुआं मोहल्ला अखेपुरा थाना कोतवाली को दुष्प्रचार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.