अलवर. एक निजी संस्थान के सदस्यों ने रविवार को स्वच्छता का संदेश देते हुए शहर के कुछ इलाकों में सफाई किया. यह आयोजन सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक बरफखाना रोड, स्टेशन रोड, स्कीम नंबर 2 और भगत सिंह सर्किल के समीप हुआ. विशेष बात ये है कि इस संस्था में अधिकांश युवा सरकारी पद पर कार्यरत हैं. लेकिन सरकारी कर्मचारी होने के बावजूद अपने 1 दिन की छुट्टी के दिन वह साफ-सफाई करके स्वच्छता का संदेश दे रहे हैं.
बता दें कि संस्थान के स्वयं सेवकों ने सड़क पर श्रमदान कर साफ-सफाई की. वहीं, अवस्थित पड़े कचरा पात्रों को व्यवस्थित कर कचरा स्थल पर लगाया. साथ ही आसपास फैली कचरे को साफ कर कचरा पात्र में डाला. इस मौके पर संस्थान के कार्यकर्ताओं और स्वयं सेवकों ने शहरवासियों से स्वच्छता रखने की अपील की. साथ ही संदेश दिया कि कचरे को कचरा पात्र में ही डाले और अलवर को स्वच्छ रखें. जिसमें सभी स्वच्छता के बीच स्वस्थ रह सके.
ये पढें:अलवरः धूमधाम से मनाई गई महाराजा अग्रसेन जयंती
संस्थान के सदस्य सरकारी क्रमचारी
बता दें कि इस संस्थान की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें अधिकांश युवा सरकारी कर्मचारी हैं. ये सरकारी अपने 1 दिन की साप्ताहिक छुट्टी के दिन श्रमदान कर सफाई का संदेश दे रहे हैं. वहीं, सभी युवा अलवर में आसपास ही सरकारी नौकरी के पद पर कार्यरत हैं. इसमें ज्यादातर युवा पटवारी, पुलिस, आर्मी और सरकारी अध्यापक हैं. वहीं, कुछ युवा अपनी प्राइवेट जॉब करते हैं.
ये पढें: जैश-ए-मोहम्मद ने दी रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी, अलर्ट जारी
इस संस्थान द्वारा कुछ दिन पहले ही एक सरकारी विद्यालय में विद्यार्थियों को कपड़े कॉपी किताब बांटी गई थी. अलवर के ये युवा अपनी तनख्वाह का कुछ पैसा सेवा भाव में लगाकर एक सराहनीय काम कर रहे हैं. श्रमदान के दौरान संस्थान के गजानन, रामानंद सैनी, रामचरण, अनिल चौधरी, एमके बाबा, दिनेश, रोहित, अमित, राजेंद्र, वीर सिंह, अनूप सिंह, गोविंद, संदीप, सत्येंद्र और अन्य सदस्य मौजूद रहे.