जोधपुर : मारवाड़ जंक्शन-पालनपुर सेक्शन के केशवगंज रेलवे स्टेशन यार्ड में तकनीकी कार्य के कारण जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन 21 नवंबर से दो दिन रद्द रहेगी. साथ ही शालीमार एक्सप्रेस को 29 नवंबर तक रद्द किया गया है.
जोधपुर मंडल के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि उपरोक्त कार्य के कारण ट्रेन 14821/14822, जोधपुर-साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस जोधपुर से 21 और 22 नवंबर और साबरमती से 22 और 23 नवंबर को रद्द रहेगी. उन्होंने बताया कि इस कार्य के चलते ट्रेन 14707, लालगढ़-दादर रणकपुर एक्सप्रेस 22 नवंबर को जोधपुर-मारवाड़ जंक्शन रेलवे स्टेशनों के बीच डेढ़ घंटे रेगुलेट रहेगी.
इसे भी पढ़ें. ट्रेन में बिना टिकट चढ़ गए कई यात्री, रेलवे ने 122 यात्रियों से वसूला 35 हजार से ज्यादा का जुर्माना
शालीमार एक्सप्रेस 29 तक रहेगी रद्द : इसी तरह से बाड़मेर से चलकर जम्मूतवी जाने वाली शालीमार एक्सप्रेस को 29 नवंबर तक रद्द किया गया है. जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल के सेनेहवाल-अमृतसर सेक्शन के चिहेरु स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य प्रगति पर होने के कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा. उन्होंने बताया कि उपरोक्त कार्य के कारण ट्रेन 14662, जम्मूतवी-बाड़मेर शालीमार एक्सप्रेस जम्मूतवी से 26 नवंबर तक पूर्ण रूप से रद्द किया गया है. इसी तरह वापसी में ट्रेन 14661, बाड़मेर-जम्मूतवी शालीमार एक्सप्रेस भी सोमवार से 29 नवंबर तक कुल 12 ट्रिप रद्द की गई है.
इसे भी पढ़ें: कोहरे के चलते दिसंबर से फरवरी तक रद्द रहेगी सोगरिया- नई दिल्ली एक्सप्रेस