अलवर. प्रदेश ही नहीं पूरे देश में कोरोना का कहर बना हुआ है. भामाशाहों और समाज सेवियों द्वारा जितनी कोशिश हो सके, उतनी सहायता मरीजों के लिए व अस्पताल प्रशासन को की जा रही है. इसी कड़ी में जिला यादव अहीर महासभा की ओर से कोरोना महामारी को देखते हुए व मरीजों के लिए अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय को 5 लाख रुपये कीमत के उपकरण भेंट किए गए हैं. उपकरण भेंट करने के दौरान हॉस्पिटल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी सुनील चौहान जिला यादव अहीर महासभा पदाधिकारी व सभी नर्सिंग स्टाफ मौजूद रहे.
जिला यादव अहीर महासभा के जिला अध्यक्ष भरत यादव ने बताया कि कोरोना की वैश्विक महामारी के दौरान अस्पताल में भर्ती मरीजों की सेवा के लिए जिला यादव अहीर महासभा ने निर्णय लिया कि अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीजों के लिए उपकरणों की कमी चल रही है. जिस पर महासभा ने राजीव गांधी सामान्य अस्पताल पहुंचकर करीब 5 लाख के उपकरण भेंट किए हैं.
पढ़ें- मानवता की मिसाल बने किशन, अपने साथियों के साथ कोरोना मृतकों कर रहे हैं अंतिम संस्कार
उन्होंने बताया कि इन उपकरणों में 30 बेड, 30 गद्दे, 30 अटेंडेंट बेड, 30 आईवी स्टैंड, 10 बीपी की मशीन, 10 नेबुलाइजर व 25 ऑक्सीमीटर भेंट किए. यादव ने बताया कि कोरोना की प्रथम लहर में भी महासभा की ओर से जिला कलेक्टर को कोविड-19 सहायता कोष में 2 लाख 21 हजार की सहायता राशि चेक द्वारा दी गई थी. साथ ही पिछले 1 माह से जरूरतमंद लोगों को सूखे राशन किट वितरित की जा रही है.