अलवर. बस स्टैंड के पास लिसोड़ा वाले कुएं पर पानी नहीं आने के चलते स्थानीय महिलाओं ने बस स्टैंड पर जाम लगा दिया. करीब एक घंटे जाम लगे रहने से वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. जाम की सूचना पाकर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जाम खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित महिलाओं ने मौके पर जलदाय विभाग अधिकारियों को बुलाने की बात कही. उसके बाद पुलिस ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाया. अधिकारियों ने महिलाओं को जल्द पानी की समस्या दुरुस्त करने का आश्वासन दिया. उसके बाद महिलाओं ने जाम खोला.
स्थानीय महिलाओं ने बताया कि सर्दी का मौसम है और पानी की काफी दिनों से मोहल्ले में समस्या बनी हुई है. पानी की समस्या को लेकर स्थानीय लोग काफी बार जलदाय विभाग कार्यालय में जाकर अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं, लेकिन अधिकारियों ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया है. सर्दी के मौसम में महिलाएं दूरदराज से पानी भर कर अपना घर का काम का चला रही है. इससे महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें- जयपुर: ऑपरेशन क्लीन स्वीप से पुलिस ने कसा शिकंजा, मादक पदार्थ बेचने वाले 574 तस्कर व पेडलर गिरफ्तार
महिलाओं ने कहा कि अभी तो जलदाय विभाग के अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही पानी की समस्या दूर हो जाएगी. यदि पानी की समस्या दूर नहीं हुई, तो आगे भी कॉलोनी की महिलाएं आकर्षित होकर जाम लगाएगी और जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी. मौके पर पहुंचे जलदाय विभाग के अधिकारी घनश्याम दास गुप्ता ने बताया कि लिसोड़ा वाले कुए पर गायत्री मंदिर वाली बोरिंग से पानी आ रहा था. इसमें बोरिंग फसने से पानी की समस्या हो गई थी. इसको जल्द ही दुरुस्त करा दिया जाएगा और पानी की समस्या को जल्द दूर किया जाएगा.