अलवर. कोटकासिम थाना क्षेत्र अंतर्गत विवाहिता ने चार दिन पहले शुक्रवार को बच्चे नहीं होने के कारण अवसाद के चलते फांसी लगा ली, जिसकी सोमवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई. विवाहिता के शव को अस्पताल चौकी द्वारा अलवर की राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के मोर्चरी कक्ष में रखवाया गया. जहां परिजनों के आने के बाद तहसीलदार की उपस्थिति में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है.
कोटकासिम तहसीलदार भरत कटारा ने बताया, तिजारा निवासी कैलाश चंद ने रिपोर्ट दर्ज कराई, मेरी बहन नीतू जिसकी शादी 5 साल पहले कोटकासिम में हुई थी. उसके संतान नहीं हो रही थी. संतान नहीं होने के कारण मानसिक संतुलन सही नहीं था, जिस कारण वह मानसिक रूप से परेशान चल रही थी. ऐसे में बीते दिन शुक्रवार को अपने ससुराल कोटकासिम में फांसी लगा ली. लेकिन परिजनों को तुरंत पता लगते ही उसे पास के ही सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया.
यह भी पढ़ें: जमीनी विवाद के चलते व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या
जहां गंभीर हालत होने के कारण डॉक्टरों ने उसे अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में इलाज के लिए रेफर कर दिया, जिसकी सोमवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने तहसीलदार की उपस्थिति में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा दिया है और मामले की जांच की जा रही है. वहीं मृतका के भाई का कहना है, हमें किसी पर शक नहीं है.