ETV Bharat / city

अलवर में कार की टक्कर से महिला की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - अलवर में सड़क हादसा

अलवर के अरावली विहार थाना क्षेत्र निवासी एक महिला की एक्सीडेंट में मौत हो कार की टक्कर से मौत हो गई है. यह घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इसके बाद पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. वहीं महिला के भाई ने हत्या का आरोप लगाया है.

woman dies in road accident, car collision
अलवर में कार की टक्कर से महिला की मौत
author img

By

Published : Jan 9, 2021, 5:01 PM IST

अलवर. शहर के अरावली विहार थाना क्षेत्र निवासी एक महिला की एक्सीडेंट में मौत हो गई. यह घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इसके बाद शव को शुक्रवार देर रात अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया, जहां शनिवार दोपहर बाद शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं महिला के परिजन महिला को भगाकर ले जाने वाले लड़के और उसके परिजनों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. पुलिस की ओर से मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है और सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से कार चालक की तलाश की जा रही है.

अलवर में कार की टक्कर से महिला की मौत

अलवर शहर के अरावली विहार थाना अधिकारी जहीर अब्बास ने बताया कि शुक्रवार की शाम सूचना मिली कि एक्सीडेंट में एक महिला गंभीर रूप से घायल होकर अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में भर्ती हुई है. पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर जानकारी ली, तो महिला को गंभीर हालत में जयपुर रेफर कर दिया गया, जहां रास्ते में ही महिला की मौत हो गई. इसके बाद शव को अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी कक्ष में रखवाया गया.

वहीं मृतक महिला शकमीना के भाई शौकत ने रिपोर्ट दी है कि जटियाना निवासी आबिद नाम का लड़का एक साल पहले उसकी बहन शकमीना को भगा कर ले गया था. महिला गर्भवती थी, जिसके कारण उसकी आबिद और उसके परिवार ने हत्या कर दी है, क्योंकि आबिद पहले से शादीशुदा था. आबिद ने महिला को एक सोसाइटी में रखा हुआ था और वह उस समय दूध लेने के लिए पैदल रोड पार कर कर जा रही थी, उस समय यह घटना हुई है.

यह भी पढ़ें- जयपुर: लिव-इन में रह रहे महिला-पुरुष की गोली मारकर हत्या

पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. वहीं मृतक महिला के भाई शौकत खान का कहना है कि आबिद और उसके परिजनों ने उसकी बहन को वाहन से कुचलकर हत्या की है. मामले में दोनों पक्षों के लोग बड़ी संख्या में अस्पताल में जमा हो गए, जिससे अस्पताल में गहमागहमी रही.

अलवर. शहर के अरावली विहार थाना क्षेत्र निवासी एक महिला की एक्सीडेंट में मौत हो गई. यह घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इसके बाद शव को शुक्रवार देर रात अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया, जहां शनिवार दोपहर बाद शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं महिला के परिजन महिला को भगाकर ले जाने वाले लड़के और उसके परिजनों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. पुलिस की ओर से मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है और सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से कार चालक की तलाश की जा रही है.

अलवर में कार की टक्कर से महिला की मौत

अलवर शहर के अरावली विहार थाना अधिकारी जहीर अब्बास ने बताया कि शुक्रवार की शाम सूचना मिली कि एक्सीडेंट में एक महिला गंभीर रूप से घायल होकर अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में भर्ती हुई है. पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर जानकारी ली, तो महिला को गंभीर हालत में जयपुर रेफर कर दिया गया, जहां रास्ते में ही महिला की मौत हो गई. इसके बाद शव को अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी कक्ष में रखवाया गया.

वहीं मृतक महिला शकमीना के भाई शौकत ने रिपोर्ट दी है कि जटियाना निवासी आबिद नाम का लड़का एक साल पहले उसकी बहन शकमीना को भगा कर ले गया था. महिला गर्भवती थी, जिसके कारण उसकी आबिद और उसके परिवार ने हत्या कर दी है, क्योंकि आबिद पहले से शादीशुदा था. आबिद ने महिला को एक सोसाइटी में रखा हुआ था और वह उस समय दूध लेने के लिए पैदल रोड पार कर कर जा रही थी, उस समय यह घटना हुई है.

यह भी पढ़ें- जयपुर: लिव-इन में रह रहे महिला-पुरुष की गोली मारकर हत्या

पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. वहीं मृतक महिला के भाई शौकत खान का कहना है कि आबिद और उसके परिजनों ने उसकी बहन को वाहन से कुचलकर हत्या की है. मामले में दोनों पक्षों के लोग बड़ी संख्या में अस्पताल में जमा हो गए, जिससे अस्पताल में गहमागहमी रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.