ETV Bharat / city

Suicide in Alwar: दो बच्चों के साथ महिला ने ट्रेन के आगे लगाई छलांग, मां-बेटे की मौत - अलवर में आत्महत्या

अलवर में रविवार को एक महिला ने अपने बेटे और बेटी के साथ मालगाड़ी के सामने छलांग (Women Commits Suicide in Alwar) लगा दी. इस हादसे में बेटे और महिला की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बेटी बच गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Suicide in Alwar
Suicide in Alwar
author img

By

Published : Jun 27, 2022, 8:24 AM IST

Updated : Jun 27, 2022, 9:41 AM IST

अलवर. जिले के खैरथल कस्बे के रेलवे स्टेशन पर रविवार दोपहर समीपवर्ती ग्राम ततारपुर की एक महिला ने अपने बेटे और बेटी के साथ दिल्ली से जयपुर जाने वाली मालगाड़ी के आगे आकर छलांग लगा ली. ट्रेन की चपेट में आने से मां और बेटे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि बेटी हाथ छुड़ाकर मौके से भाग निकली, जिसके चलते उसकी जान बच गई. मामले की सूचना पर पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. फिलहाल, आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.

जीआरपी के थानाधिकारी मोहन सिंह ने बताया कि मजदूर देशराम जाट की 35 वर्षीय पत्नी सुमन अपने घर से दो बच्चों के साथ जाकर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर बनी छतरी के नीचे बैठ गई थी. दोपहर में मालगाड़ी के आते ही वह अपने बच्चों को पकड़ कर ट्रेन के सामने आ गई. जिसके चलते सुमन और उसके नौ वर्षीय बेटे मयंक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 12 वर्षीय बेटी अपनी मां का हाथ छुड़ाकर भाग (Women Commits suicide with son In Alwar ) गई.

पढ़ें. Suicide Case in Jaipur : सुसाइड करने के लिए पत्नी ने लगाई द्रव्यवती नदी में छलांग, पत्नी को बचाने नदी में कूदा पति...दोनों की हुई मौत

थानाधिकारी ने बताया कि इस हादसे की जानकारी बेटी ने अपने परिजनों को फोन पर दी, जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे. रविवार शाम करीब 6 बजे पीहर पक्ष के लोगों के आने के बाद पुलिस ने स्टेशन से शवों को कस्बे के सेटेलाइट अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को (Women Commits suicide with son In Alwar ) सुपुर्द कर दिया. इस मामले को लेकर मृतका के पिता दयाराम जाट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नही चल पाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

अलवर. जिले के खैरथल कस्बे के रेलवे स्टेशन पर रविवार दोपहर समीपवर्ती ग्राम ततारपुर की एक महिला ने अपने बेटे और बेटी के साथ दिल्ली से जयपुर जाने वाली मालगाड़ी के आगे आकर छलांग लगा ली. ट्रेन की चपेट में आने से मां और बेटे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि बेटी हाथ छुड़ाकर मौके से भाग निकली, जिसके चलते उसकी जान बच गई. मामले की सूचना पर पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. फिलहाल, आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.

जीआरपी के थानाधिकारी मोहन सिंह ने बताया कि मजदूर देशराम जाट की 35 वर्षीय पत्नी सुमन अपने घर से दो बच्चों के साथ जाकर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर बनी छतरी के नीचे बैठ गई थी. दोपहर में मालगाड़ी के आते ही वह अपने बच्चों को पकड़ कर ट्रेन के सामने आ गई. जिसके चलते सुमन और उसके नौ वर्षीय बेटे मयंक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 12 वर्षीय बेटी अपनी मां का हाथ छुड़ाकर भाग (Women Commits suicide with son In Alwar ) गई.

पढ़ें. Suicide Case in Jaipur : सुसाइड करने के लिए पत्नी ने लगाई द्रव्यवती नदी में छलांग, पत्नी को बचाने नदी में कूदा पति...दोनों की हुई मौत

थानाधिकारी ने बताया कि इस हादसे की जानकारी बेटी ने अपने परिजनों को फोन पर दी, जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे. रविवार शाम करीब 6 बजे पीहर पक्ष के लोगों के आने के बाद पुलिस ने स्टेशन से शवों को कस्बे के सेटेलाइट अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को (Women Commits suicide with son In Alwar ) सुपुर्द कर दिया. इस मामले को लेकर मृतका के पिता दयाराम जाट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नही चल पाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Jun 27, 2022, 9:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.