अलवर. जिले के खैरथल कस्बे के रेलवे स्टेशन पर रविवार दोपहर समीपवर्ती ग्राम ततारपुर की एक महिला ने अपने बेटे और बेटी के साथ दिल्ली से जयपुर जाने वाली मालगाड़ी के आगे आकर छलांग लगा ली. ट्रेन की चपेट में आने से मां और बेटे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि बेटी हाथ छुड़ाकर मौके से भाग निकली, जिसके चलते उसकी जान बच गई. मामले की सूचना पर पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. फिलहाल, आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.
जीआरपी के थानाधिकारी मोहन सिंह ने बताया कि मजदूर देशराम जाट की 35 वर्षीय पत्नी सुमन अपने घर से दो बच्चों के साथ जाकर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर बनी छतरी के नीचे बैठ गई थी. दोपहर में मालगाड़ी के आते ही वह अपने बच्चों को पकड़ कर ट्रेन के सामने आ गई. जिसके चलते सुमन और उसके नौ वर्षीय बेटे मयंक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 12 वर्षीय बेटी अपनी मां का हाथ छुड़ाकर भाग (Women Commits suicide with son In Alwar ) गई.
थानाधिकारी ने बताया कि इस हादसे की जानकारी बेटी ने अपने परिजनों को फोन पर दी, जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे. रविवार शाम करीब 6 बजे पीहर पक्ष के लोगों के आने के बाद पुलिस ने स्टेशन से शवों को कस्बे के सेटेलाइट अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को (Women Commits suicide with son In Alwar ) सुपुर्द कर दिया. इस मामले को लेकर मृतका के पिता दयाराम जाट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नही चल पाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.