ETV Bharat / city

Alwar Man Run for Ahir Regiment: अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर अलवर के युवा ने लगाई 126 किलोमीटर की दौड़ - अहीर रेजीमेंट की मांग के साथ दौड़ा अलवर का युवक

अहीर रेजीमेंट की मांग (Ahir Regiment Demand) अकसर उठती रहती है. देश के कोने कोने से भी और प्रदेश से भी. अपनी इसी डिमांड के साथ अलवर के एक युवक ने 126 किलोमीटर की दूरी तय करने का फैसला लिया और आज दौड़ पड़ा दूरी तय करने.

Alwar Man Run for Ahir Regiment
अलवर के युवा ने लगाई 126 किलोमीटर की दौड़
author img

By

Published : May 26, 2022, 10:57 AM IST

Updated : May 26, 2022, 11:08 AM IST

अलवर. सेना में अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर अलवर के एक युवा ने अलवर से रेवाड़ी तक 126 किलोमीटर की दौड़ (Alwar Man Run for Ahir Regiment) लगाकर समाज के युवाओं को जागरूक करने का निश्चय किया. उसकी सोच है कि समाज अगर एक रहेगा तो सरकार को मांग माननी होगी. तर्क दिया कि एकता में ताकत होती है. वो उसी मांग को एक मुकाम पर पहुंचाना जाता है जो बरसों से सेना में उठाई जा रही है. इसे लेकर विरोध प्रदर्शन और ज्ञापन सौंपने की प्रक्रिया भी चल रही है. हालांकि अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं लिया जा सका है.

भाग देवीराम भाग: अलवर के गांव बड़ोदाकान निवासी देवीराम यादव कहते हैं कि वो अपने हक के लिए 126 किलोमीटर की दौड़ लगा (alwar young boy runs 126 kilometer) रहे हैं. देवीराम कहते हैं कि यादव समाज की तरफ से अहीर रेजिमेंट की मांग लम्बे समय से उठ रही है. इसी को ध्यान में रखकर उन्होंने भी अपनी एक कोशिश को नया आयाम दिया है. प्रयास है कि लोगों को जागरूक किया जाए. देवी अपने सफर पर गुरुवार सुबह 6 बजे अलवर के राव तुलाराव स्मारक से किशनगढ़बास से निकल पड़े. तिजारा के रास्ते से होते हुए रेवाड़ी धामलावास (Man runs From Alwar To Rewari) पहुंचेंगे. वहां 21 दिन से निरंतर धरने पर बैठे सभी यादव समाज के लोगों से मिल अपनी मुहिम को आगे बढ़ाएंगे. सुबह इनके साथ राष्ट्रीय लोक कलाकार मोहन यदुवंशी, मेजर सुमेर सिंह यादव, समाज अध्यक्ष सुभाष यादव आदि मौजूद रहे.

अलवर से रेवाड़ी तक दौड़ते देवीराम

पढ़ें- भारतीय सेना में अहीर-रेजिमेंट की मांग उठी, पढ़ें क्यों

मांग हमारी जायज: देवीराम ने कहा कि पूरे देश में अहीर रेजिमेंट बनाने की मांग उठ रही है. यादव समाज के लोग सेना में हमेशा आगे रहे हैं और अपनी भागीदारी दी है. इस मांग को लेकर हरियाणा में कई जगह पर धरने व प्रदर्शन चल (Alwar Man Run for Ahir Regiment) रहे हैं. तो वहीं यादव समाज देश के प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति तक यह बात पहुंचा चुका है. उन्होंने कहा कि सेना में गोरखा रेजीमेंट, राजपूत रेजीमेंट बनी हुई है उसी तरह से अहीर रेजिमेंट भी बननी चाहिए. उनका तर्क है कि उनके समाज के लोग बड़ी संख्या में सेना में जाते हैं.अलवर, दौसा, भरतपुर व हरियाणा में हजारों की संख्या में युवा सेना में भर्ती होते हैं. जब तक समाज के लोगों की मांग पूरी नहीं होगी ये विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि वो दौड़ के माध्यम से गांव के युवाओं को जागरूक करना चाहते हैं क्योंकि एकता में ही शक्ति है. अगर समाज एक रहेगा तो उनकी मांग भी जल्द पूरी होगी.

अलवर. सेना में अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर अलवर के एक युवा ने अलवर से रेवाड़ी तक 126 किलोमीटर की दौड़ (Alwar Man Run for Ahir Regiment) लगाकर समाज के युवाओं को जागरूक करने का निश्चय किया. उसकी सोच है कि समाज अगर एक रहेगा तो सरकार को मांग माननी होगी. तर्क दिया कि एकता में ताकत होती है. वो उसी मांग को एक मुकाम पर पहुंचाना जाता है जो बरसों से सेना में उठाई जा रही है. इसे लेकर विरोध प्रदर्शन और ज्ञापन सौंपने की प्रक्रिया भी चल रही है. हालांकि अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं लिया जा सका है.

भाग देवीराम भाग: अलवर के गांव बड़ोदाकान निवासी देवीराम यादव कहते हैं कि वो अपने हक के लिए 126 किलोमीटर की दौड़ लगा (alwar young boy runs 126 kilometer) रहे हैं. देवीराम कहते हैं कि यादव समाज की तरफ से अहीर रेजिमेंट की मांग लम्बे समय से उठ रही है. इसी को ध्यान में रखकर उन्होंने भी अपनी एक कोशिश को नया आयाम दिया है. प्रयास है कि लोगों को जागरूक किया जाए. देवी अपने सफर पर गुरुवार सुबह 6 बजे अलवर के राव तुलाराव स्मारक से किशनगढ़बास से निकल पड़े. तिजारा के रास्ते से होते हुए रेवाड़ी धामलावास (Man runs From Alwar To Rewari) पहुंचेंगे. वहां 21 दिन से निरंतर धरने पर बैठे सभी यादव समाज के लोगों से मिल अपनी मुहिम को आगे बढ़ाएंगे. सुबह इनके साथ राष्ट्रीय लोक कलाकार मोहन यदुवंशी, मेजर सुमेर सिंह यादव, समाज अध्यक्ष सुभाष यादव आदि मौजूद रहे.

अलवर से रेवाड़ी तक दौड़ते देवीराम

पढ़ें- भारतीय सेना में अहीर-रेजिमेंट की मांग उठी, पढ़ें क्यों

मांग हमारी जायज: देवीराम ने कहा कि पूरे देश में अहीर रेजिमेंट बनाने की मांग उठ रही है. यादव समाज के लोग सेना में हमेशा आगे रहे हैं और अपनी भागीदारी दी है. इस मांग को लेकर हरियाणा में कई जगह पर धरने व प्रदर्शन चल (Alwar Man Run for Ahir Regiment) रहे हैं. तो वहीं यादव समाज देश के प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति तक यह बात पहुंचा चुका है. उन्होंने कहा कि सेना में गोरखा रेजीमेंट, राजपूत रेजीमेंट बनी हुई है उसी तरह से अहीर रेजिमेंट भी बननी चाहिए. उनका तर्क है कि उनके समाज के लोग बड़ी संख्या में सेना में जाते हैं.अलवर, दौसा, भरतपुर व हरियाणा में हजारों की संख्या में युवा सेना में भर्ती होते हैं. जब तक समाज के लोगों की मांग पूरी नहीं होगी ये विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि वो दौड़ के माध्यम से गांव के युवाओं को जागरूक करना चाहते हैं क्योंकि एकता में ही शक्ति है. अगर समाज एक रहेगा तो उनकी मांग भी जल्द पूरी होगी.

Last Updated : May 26, 2022, 11:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.