बहरोड़ (अलवर). बहरोड़ के जखराना में एक स्कूल बाबू की स्कॉर्पियो से कुचलकर हत्या करने का मामला सामने आया था. मामले में बहरोड़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मृतक व्यक्ति के पत्नी सहित कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
भिवाड़ी एसपी राम मूर्ति जोशी ने बताया, स्कूल बाबू कृष्ण अपने गांव से जखराना आया था, तभी पीछे से गांव के ही तीन लोग स्कॉर्पियो लेकर आए और कृष्ण कुमार की बाइक को टक्कर मारकर घायल कर दिया. इतना ही नहीं, घायल बाबू पर टक्कर मारकर फिर से स्कॉर्पियो गाड़ी से दो बार कुचलकर फरार हो गए. घटना के दौरान मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बहरोड़ पुलिस को सूचना दी.
यह भी पढ़ें: बेटा नहीं होने से आहत महिला ने 2 मासूम बेटियों के साथ टांके में कूदकर दी जान
पुलिस ने पूरे मामले को लेकर गहनता से जांच में जुट गई. नीमराना एडिश्नल एसपी गुरुशरण राव के नेतृत्व में टीम गठित कर जांच शुरू कर दी. जांच में पता चला कि मृतक कृष्ण के चाचा का लड़का, जिसका उसकी पत्नी से पिछले दो साल से अवैध संबंध थे. ऐसे में पति को रास्ते से हटाने के लिए डेढ लाख रुपए की सुपारी दी. बदमाशों ने बीते तीन महीने में करीब 6 बार कृष्ण को मारने का प्रयास किया, लेकिन हर बार कोई न कोई उसकी बाइक पर बैठा रहता था. लेकिन 1 अप्रैल मौका पाते ही स्कूल बाबू को गाड़ी से टक्कर मारकर हत्या कर दी.
यह भी पढ़ें: पर्ची फेंककर कबाड़ी व्यवसायी से 50 लाख रुपए रंगदारी की मांग
पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को गुमराह किया. लेकिन पुलिस ने आरोपियों के सभी प्लान फेल कर दिए. मुख्य आरोपी सन्नी ने अपने चाचा की बेशुमार संपत्ति को अपने कब्जे में लेने के लिए सारा प्लान तैयार किया. मृतक की पत्नी से शादी करना चाहता था, जिसको लेकर मुख्य आरोपी ने ये प्लान तैयार किया. आरोपी ने मृतक की पत्नी की सात दिन पहले ही फिक्स्ड डिपॉजिट को तुड़वाया था, ताकि इस प्लान में जो भी खर्चा लगे. वो इसी के रुपए से पूरा किया जा सके.
यह भी पढ़ें: वाहन चेकिंग करते हुए टोल प्लाजा पर ट्रक चालक ने RTO गार्ड को कुचला, मौत
आरोपी ने इस काम में अपने साथियों अशोक कुमार पुत्र बुद्धाराम निवाशी भूंगरका हरियाणा, पवन पुत्र कंवर सिंह निवाशी कोकावास मुंडावर अलवर, मृतक की पत्नी कुसुमलता, जो म्रतक की पूरी लोकेशन देती रहती थी कि वो कब घर से जाता है. इसको लेकर कई बार रेकी की, लेकिन वारदात के दिन मृतक को फोन के जरिए स्कूल से वापस जखराना बस स्टैंड पर बुलाया और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. साथ ही मृतक कृष्ण के पचास बीघा जमीन और दो बहरोड़ में प्लाट है. पुलिस ने सभी आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है.