अलवर. जिले के लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र में सोमवार को 21 ग्राम पंचायतों के चुनाव शांति पूर्ण तरीके से जारी हैं. सुबह 12 बजे तक 36.15 फीसदी मतदान हो चुका है. लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में 9 पंचायतों को अति संवेदनशील मानते हुए अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात की गई है. जहां सोमवार को पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने खुद मतदान केंद्र का जायजा लिया.
पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने सबसे पहले बेरला ग्राम पंचायत के मतदान केंद्रों का जायजा लिया और मौके पर जवानों को निर्देश दिए. जायजा लेने के दौरान मतदान केंद्रों पर कोरोना गाइडलाइन और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं हो रही थी. वहीं मतदान बूथों के बाहर कतारों में एक दूसरे से डिस्टेंस अपनाए बिना लोग एक दूसरे से सटे खड़े थे.
महिलाएं भी ग्रुप में मतदान के लिए आती और बैठी हुई दिखाई दे रही है. पोलिंग बूथ के अंदर मतदाताओं को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ भेजा जा रहा है. अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ में सरपंच पद के 21 ग्राम पंचायतों में 153 प्रत्याशी मैदान में है. जिनका भाग्य का फैसला 74246 मतदाता कर रहे हैं. शाम को 6 बजे बाद मतगणना होगी.
वहीं गांव की महिलाओं का कहना है कि उन्हें इस तरह का सरपंच चाहिए, जो गांव में बिजली, पानी, आधी सभी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता करा सकें. जिससे गांव का विकास हो सके और गांव में बच्चों के लिए पढ़ने के लिए स्कूल की व्यवस्था कर सकें.