ETV Bharat / city

अलवर में ग्रामीणों ने वनकर्मी पर किया हमला, मामला दर्ज - Suganodi Forest Area

अलवर में सुगनाओदी वन क्षेत्र के समीप करीब आधा दर्जन ग्रामीण युवकों ने डोबारींगस बीट प्रभारी पर हमला कर दिया. हमले में वह बुरी तरह घायल हो गए, जिसे घायल अवस्था में अन्य वन कर्मियों द्वारा अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया.

अलवर न्यूज  क्राइम इन अलवर  सुगनाओदी वन क्षेत्र  crime in alwar  alwar news  Attack on forest workers  Suganodi Forest Area
वनकर्मी पर हमला
author img

By

Published : May 28, 2021, 10:24 PM IST

अलवर. सुगनाओदी वन क्षेत्र के समीप करीब आधा दर्जन ग्रामीण युवकों ने डोबारींगस बीट प्रभारी पर हमला कर दिया, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गए. उन्हें घायल अवस्था में अन्य वन कर्मियों ने अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में भर्ती करवाया. वहीं बीच-बचाव में एक अन्य ग्रामीण भी घायल हो गया. घायल बीट प्रभारी घनश्याम अलवर के बनियाका बाग निवासी है. आरोपी युवक सुगनाओदी इलाके के पास स्थित टोडीयार गांव के रहने वाले हैं.

वनकर्मी पर हमला

अलवर वन विभाग के वनपाल धर्मेंद्र शर्मा ने बताया, डोबारींगस बीट प्रभारी घनश्याम अपनी बीट वन क्षेत्र में गश्त कर रहे थे. इस दौरान उन्हें सुगनाओदी के पास दो बाइकों पर करीब आधा दर्जन युवक घूमते दिखाई दिए, जिनके पास दो बोरे में कुछ सामान भी था. वन क्षेत्र में घूमने और बोरे में रखे सामान के बारे में उनसे पूछा तो युवक संतोष पूर्वक जवाब नहीं दे सके. बीट प्रभारी घनश्याम ने जब बोरे की जांच की तो उसमें मृत मछलियां मिलीं, जिस पर बीट प्रभारी ने उन्हें प्रतापबंद चौकी पर चलने को कहा.

यह भी पढ़ें: इंडियन ऑयल का लोगो लगाकर मिलावटी डीजल का परिवहन करते 4 गिरफ्तार

इस बात पर गुस्सा हुए युवकों ने बीट प्रभारी पर लकड़ी और पत्थरों से हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. इस दौरान पास स्थित राहुल फॉर्म हाउस के लोग आ गए और उन्होंने युवकों से बीट प्रभारी को बचाया और वन चौकी को सूचना दी. सूचना पर वनकर्मी आए और घायल बीट प्रभारी को अस्पताल लेकर गए. वन विभाग के द्वारा पुलिस में मामला दर्ज कराया गया. पुलिस मामला दर्जकर आरोपियों की तलाश कर रही है.

अलवर. सुगनाओदी वन क्षेत्र के समीप करीब आधा दर्जन ग्रामीण युवकों ने डोबारींगस बीट प्रभारी पर हमला कर दिया, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गए. उन्हें घायल अवस्था में अन्य वन कर्मियों ने अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में भर्ती करवाया. वहीं बीच-बचाव में एक अन्य ग्रामीण भी घायल हो गया. घायल बीट प्रभारी घनश्याम अलवर के बनियाका बाग निवासी है. आरोपी युवक सुगनाओदी इलाके के पास स्थित टोडीयार गांव के रहने वाले हैं.

वनकर्मी पर हमला

अलवर वन विभाग के वनपाल धर्मेंद्र शर्मा ने बताया, डोबारींगस बीट प्रभारी घनश्याम अपनी बीट वन क्षेत्र में गश्त कर रहे थे. इस दौरान उन्हें सुगनाओदी के पास दो बाइकों पर करीब आधा दर्जन युवक घूमते दिखाई दिए, जिनके पास दो बोरे में कुछ सामान भी था. वन क्षेत्र में घूमने और बोरे में रखे सामान के बारे में उनसे पूछा तो युवक संतोष पूर्वक जवाब नहीं दे सके. बीट प्रभारी घनश्याम ने जब बोरे की जांच की तो उसमें मृत मछलियां मिलीं, जिस पर बीट प्रभारी ने उन्हें प्रतापबंद चौकी पर चलने को कहा.

यह भी पढ़ें: इंडियन ऑयल का लोगो लगाकर मिलावटी डीजल का परिवहन करते 4 गिरफ्तार

इस बात पर गुस्सा हुए युवकों ने बीट प्रभारी पर लकड़ी और पत्थरों से हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. इस दौरान पास स्थित राहुल फॉर्म हाउस के लोग आ गए और उन्होंने युवकों से बीट प्रभारी को बचाया और वन चौकी को सूचना दी. सूचना पर वनकर्मी आए और घायल बीट प्रभारी को अस्पताल लेकर गए. वन विभाग के द्वारा पुलिस में मामला दर्ज कराया गया. पुलिस मामला दर्जकर आरोपियों की तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.