अलवर. जिले में गैंगरेप और उसके वीडियो वायरल करने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. बुधवार को फिर एक मामला लक्ष्मणगढ़ पुलिस थाने के अंतर्गत सामने आया है. जहां एक विवाहिता ने अपने साथ हुए दुष्कर्म और उसका वीडियो बनाकर वायरल करने का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवा कर आरोपियों की तलाश में टीम गठित कर दबिश शुरू कर दी है.
लक्ष्मणगढ़ पुलिस के अनुसार इलाके की एक विवाहिता ने मुकदमा दर्ज कराया कि उसका ससुराल भरतपुर जिले के एक गांव में है. जहां उसके जेठ ने एक रिश्तेदार को उसका फोन नम्बर दे दिया था. कुछ दिनों बाद वह उसे झांसे में लेकर उससे बात करने लगा. एक दिन वह किसी काम से गोपालगढ़ आई हुई थी, तभी उसी इलाके में वह आदमी उसे मिला. वहां बातों-बातों में उसने पीड़िता को उसके पीहर छोड़ने की बात कही. जिसके बाद वह पीड़िता को मायके न छोड़कर नगर कस्बे में बने एक होटल में ले गया. जहां उस व्यक्ति ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया.
उसके बाद उस जेठ के रिश्तेदार ने अपने एक साथी को यह घटनाक्रम बताया और वह साथी भी उसको ब्लैकमेल करने लगा. जिसके बाद उसने भी पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो बना लिया. अब यह व्यक्ति भी पीड़िता को वीडियो के जरिए उसे दोबारा मिलने के लिए ब्लैकमेल करने लगा. इसके बाद पीड़िता उसके ब्लैकमेल करने पर उससे मिलने गई और फिर उस व्यक्ति ने उसके साथ भरतपुर जिले के एक होटल में 5 लोगों के साथ मिलकर दुष्कर्म किया.
पढ़ें: बीएसई के एसएमई मंच पर 60 और कंपनियां सूचीबद्ध होने की तैयारी में: चौहान
पीड़िता ने बताया कि वहां उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया गया. जिसके बाद सभी ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसका वीडियो बना लिया. इसके बाद आरोपियों ने वीडियो एक प्राइवेट प्रेक्टिसनर डॉक्टर को दे दी. जिसने वह वीडियो वायरल कर दी. पीड़िता ने पति, जेठ रिश्तेदार और एक डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया है. पुलिस ने टीम गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी की कार्रवाई शुरू कर दी है.
लक्ष्मणगढ़ थाने के उप निरीक्षक सुंदर शेखर ने बताया कि पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. जिसके आधार पर गैंगरेप का मामला दर्ज कर और वीडियो वायरल करने के आरोप में आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों की तलाश के लिए टीम गठित की गई हैं और मामले की जांच की जा रही है.