अलवर. जिला नगर परिषद में 65 भिवाड़ी में 60 व थानागाजी में 25 वार्डों के लिए 16 तारीख को मतदान प्रक्रिया होगी. भिवाड़ी में कुछ वार्ड ऐसे हैं जहां कुल वोट 300 से 430 मतदाता है. जबकि यहां त्रिकोणीय मुकाबला भी देखने को मिल रहा है. यदि 300 वोट वाले वार्ड में 70 प्रतिशत वोटिंग हुई तो 200 वोट ढलते ही प्रत्याशी की जीत निश्चित हो जाएगी. जबकि जिन वार्डों में चतुष्कोण में मुकाबला है. वहां वोटों का अंतर और कम होगा.
उदाहरण के तौर पर भिवाड़ी के वार्ड नंबर 34 में केवल 300 वोट है. जबकि वार्ड नंबर 37 में 391 वोट है. इसी तरह से कुछ वार्डों में 450 से 530 बोर्ड है. जहां कई प्रत्याशियों के बीच मुकाबला देखा जा रहा है. इसी तरह से अलवर की बात करें तो अलवर नगर परिषद में कई बार ऐसे हैं. जहां 5000 से अधिक वोट है. जबकि ज्यादातर वार्ड में 3 से 4 हजार के बीच वोट हैं.
पढ़ें- जयपुरः खेत में रखी 20 ट्रॉली कड़बी जलकर राख, 3 घंटे बाद आग पर पाया जा सका काबू
थानागाजी नगरपालिका में इस बार पहला चुनाव होगा. भिवाड़ी की तुलना में यहां वोटरों की संख्या अधिक है. भिवाड़ी नगर परिषद में तीसरी बार चुनाव हो रहे हैं. ऐसे में लगातार प्रशासन की तरफ से पूरी सावधानी बरती जा रही है. तो वही सभी जगह पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं.