अलवर. जहर खाने से बुधवार को अलवर रेलवे स्टेशन पर एक युवक की मौत हो गई, जबकि युवती की हालत गंभीर (UP Youth Died on Alwar Junction) बताई जा रही है. जीआरपी थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि रेलवे के टीसी ऑफिस से फोन आया कि एक लड़का और लड़की संदिग्ध हैं. इनके पास टिकट नहीं है. इस सूचना पर जब वो पहुंचे तो लड़का-लड़की ने जहर खा लिया था और उल्टी कर रहे थे.
उन्हें तुरंत ही जीआरपी थाना पुलिस ने राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि लड़की का नाम काजल जयसवाल निवासी ग्राम गोराजू, थाना पश्चिम सरीरा, जिला कौशांबी उत्तर प्रदेश है. जबकि लड़का का नाम अरविंद कोली, निवासी वरवा गांव, थाना पश्चिम सरीरा कौशांबी यूपी है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में परिजनों को सूचना दे दी गई है. इस लड़के के खिलाफ संबंधित थाने में लड़की को भगाने का मुकदमा दर्ज है.
पढ़ें : अलवर में बेरोजगार युवती ने की खुदकुशी, लंबे समय से कर रही थी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी
लक्ष्मण सिंह ने बताया कि यह युगल प्रयागराज ट्रेन से आ रहा था, जहां टीसी द्वारा टिकट मांगने पर इनके पास टिकट नहीं था. इसलिए उन्हें अलवर स्टेशन पर उतार लिया गया. इलाज के दौरान युवक की मौत हो चुकी है, जबकि (Uttar Pradesh Lover Couple Ate Poison) युवती का इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि संभवत: दोनों अलवर स्टेशन से दिल्ली भागने की फिराक में थे. पुलिस ने कहा कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है. दोनों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है.