अलवर: पूरे देशभर में महिलाओं पर अत्याचार के मामले बढ़ते जा रहे हैं. वहीं, राजस्थान तो इस मामले में पर नंबर वन पर है. ऐसे में देश की बेटियों की रक्षा एक बड़ी चुनौती है. इसी मंशा से महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार और यौन उत्पीड़न के मामले को देखते हुए राज्य पुलिस द्वारा विशेष जागरूकता अभियान 'बेखौफ अभियान' की शुरुआत की गई है. अभियान के तहत थाना अधिकारी रामनिवास मीणा ने स्कूल के बच्चों को बेखौफ रहने का संदेश दिया.
बता दें कि अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस सिविल राइट के निर्देशानुसार महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा और उन्हें अपने अधिकारों प्रति जागरूक करने के लिए इस अभियान की शुरूआत की गई है. अभियान के तहत महिला अत्याचारों और बलात्कार की घटनाओं को रोकने के लिए आम लोगों को भी जागरूक किया गया.
यह भी पढ़ें: दिल दहला देने वाली घटना : आर्थिक तंगी के चलते शख्स ने पत्नी-बच्चों के साथ आग लगाकर किया आत्मदाह
इस मौके पर एएसआई नरेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल धनपाल मीणा, कांस्टेबल उदय मीणा सुगन गुर्जर, देवी सिंह, बंसीलाल, मदन लाल, संतराम गुर्जर, सुमित चौधरी, पवन शर्मा सहित कई पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.