बहरोड़ (अलवर). बहरोड़-अलवर रोड पर तीन दिन पहले कल्याणपुरा गांव के पास वाहन चालकों से स्कॉर्पियो गाड़ी पर बत्ती लगाकर लूटपाट करने के मामले पुलिस ने खुलासा करते हुए दो बदमाशों को बापर्दा गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी विनोद सांखला ने बताया, पुलिस को फोन के जरिए सूचना मिली थी. बहरोड़ के कल्याणपुरा गांव के पास एक स्कॉर्पियो गाड़ी पर लाल बत्ती लगाकर वाहन चालकों के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहे है.
इस पर पुलिस ने टीम गठित कर बर्डोद टोल से सीसीटीवी कैमरे से फुटेज लेकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी, जिस पर पुलिस ने दो बदमाशों को बहरोड़ अनाज मंडी के पास से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी सोनू पुत्र सतवीर यादव निवासी रामबास थाना मुंडावर और पवन स्वामी पुत्र फूलचंद निवासी पेजुका थाना कोटपूतली को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुट गई है. फरार आरोपी बहरोड़ क्षेत्र का रहने वाला है, जल्द ही पुलिस उसको भी गिरफ्तार कर लेगी.
यह भी पढ़ें: पुलिस की वर्दी में आए बदमाश गहनों से भरा हुआ बैग लेकर फरार, 3 लोगों का अपहरण कर ले गए
थाना प्रभारी ने बताया, आरोपी कोटपूतली क्षेत्र के छात्र नेता का पोस्टर स्कोर्पियो गाड़ी के पीछे लगाकर घूमते थे. दिल्ली-जयपुर हाईवे पर फर्जी आरटीओ बनकर लाल बत्ती लगाकर लोगों को लूटने के भी मामले सामने आए थे. लेकिन अपराधी पैसे कमाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं.