अलवर. शहर कोतवाली थाना पुलिस ने ई-रिक्शा चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने ई-रिक्शा बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि यह आदतन चोरी के अपराधी हैं और पहले भी कई बार पकड़े जा चुके हैं. पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है. पूछताछ में चोरी की कई वारदातों के खुलासे होने की संभावना है.
पढ़ें: अलवर: शिक्षक करता था छात्राओं से अश्लील हरकत, मामला दर्ज
कोतवाली थाने के सहायक उप निरीक्षक अजय कुमार ने बताया कि 60 फीट रोड निवासी अनिल अग्रवाल ने 15 दिसंबर को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसका ई-रिक्शा विजय नगर चौराहे के पास खड़ा था. जो चोरी हो गया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली और मुखबिर की सूचना के आधार पर गुरुवार सुबह कठूमर पुलिस थाना क्षेत्र के संजय चौधरी, अहमद खान को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किया ई-रिक्शा भी बरामद किया. पुलिस ने बताया कि चोरी करने के बाद आरोपी ई-रिक्शा टेल्को चौराहे की तरफ ले गए. वहां पर बैटरी खत्म होने के कारण ई-रिक्शा को झाड़ियों के पीछे छुपा दिया. उसके बाद दोनों घर चले गए. अहमद के खिलाफ शिवाजी पार्क पुलिस थाने में दो चोरी के मुकदमे दर्ज हैं और संजय चौधरी के खिलाफ कोतवाली में बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज है.