ETV Bharat / city

अलवर: रैंडम जांच में 16 दिन बाद मिले कोरोना के 2 पॉजिटिव मरीज, मचा हड़कंप - अलवर में कोविड-19

अलवर के बानसूर क्षेत्र में रेंडम सैंपल की जांच के दौरान दो पॉजिटिव मरीज मिले हैं. एक दिन में दो पॉजिटिव मरीज मिलने से स्वास्थ विभाग और प्रशासन में हड़कंप मच गया है. बता दें कि जिले में 16 दिन बाद कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

अलवर न्यूज, कोरोना वायरस
अलवर में 2 कोरोना पॉजिटिव आए सामने
author img

By

Published : May 1, 2020, 10:50 AM IST

अलवर. जिले में 16 दिन बाद कोरोना के दो पॉजिटिव मरीज मिले हैं. ये दोनों मरीज बानसूर क्षेत्र में रैंडम सैंपल की जांच के दौरान सामने आए. वहीं, एक दिन में दो पॉजिटिव मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन में हड़कंप मच गया है.

अलवर: रैंडम जांच में 16 दिन बाद मिले कोरोना के 2 पॉजिटिव मरीज

अब डर इस बात का भी है कि कहीं अलवर कोरोना का हॉट स्पॉट ना बन जाए. वहींं, स्वास्थ विभाग के अधिकारी दोनों पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों को क्वॉरेंटाइन करने में लगे हुए हैं. प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक दोनों मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री चेक की जा रही है.

वहीं, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि बानसूर के नया बास पंचायत समिति क्षेत्र के चेनपुरा गांव में रहने वाला एक व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव मिला है. वो सब्जी बेचने का काम करता था. इसके बाद 30 अप्रैल को उसके संपर्क में आने वाला एक अन्य व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है. वो पिकअप ड्राइवर है और दिल्ली की आजादपुर मंडी सब्जी लेकर जाता था. ऐसे में या तो वो दिल्ली आजादपुर मंडी से वो कोरोना पॉजिटिव हुआ या उत्तर प्रदेश में किसी के संपर्क में आने से कोरोना पॉजिटिव हुआ है.

पढ़ें: राजस्थान में फिर प्रशासनिक फेरबदल, 2 IAS और 5 RAS अधिकारियों के हुए तबादले

बता दें कि अलवर में कोरोना के केवल 8 पॉजिटिव मरीज मिले थे. 16 दिन तक कोई भी पॉजिटिव मरीज नहीं मिला. ऐसे में अलवर को ग्रीन जोन में शामिल करने की तैयारी चल रही थी. हालांकि अभी प्रशासन की ओर से अलवर को ऑरेंज जोन में रखा गया है. इसी बीच 30 अप्रैल को अचानक अलवर के बानसूर क्षेत्र में कोरोना का एक पॉजिटिव मरीज मिला. उसके संपर्क में आने वाला एक अन्य व्यक्ति की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई ऐसे में एक ही दिन में मिले दो पॉजिटिव मरीजों से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. वहीं, लगातार स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सैंपल लिए जा रहे हैं. 300 से अधिक सैंपल की जांच होना अभी बाकी है.

अलवर. जिले में 16 दिन बाद कोरोना के दो पॉजिटिव मरीज मिले हैं. ये दोनों मरीज बानसूर क्षेत्र में रैंडम सैंपल की जांच के दौरान सामने आए. वहीं, एक दिन में दो पॉजिटिव मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन में हड़कंप मच गया है.

अलवर: रैंडम जांच में 16 दिन बाद मिले कोरोना के 2 पॉजिटिव मरीज

अब डर इस बात का भी है कि कहीं अलवर कोरोना का हॉट स्पॉट ना बन जाए. वहींं, स्वास्थ विभाग के अधिकारी दोनों पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों को क्वॉरेंटाइन करने में लगे हुए हैं. प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक दोनों मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री चेक की जा रही है.

वहीं, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि बानसूर के नया बास पंचायत समिति क्षेत्र के चेनपुरा गांव में रहने वाला एक व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव मिला है. वो सब्जी बेचने का काम करता था. इसके बाद 30 अप्रैल को उसके संपर्क में आने वाला एक अन्य व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है. वो पिकअप ड्राइवर है और दिल्ली की आजादपुर मंडी सब्जी लेकर जाता था. ऐसे में या तो वो दिल्ली आजादपुर मंडी से वो कोरोना पॉजिटिव हुआ या उत्तर प्रदेश में किसी के संपर्क में आने से कोरोना पॉजिटिव हुआ है.

पढ़ें: राजस्थान में फिर प्रशासनिक फेरबदल, 2 IAS और 5 RAS अधिकारियों के हुए तबादले

बता दें कि अलवर में कोरोना के केवल 8 पॉजिटिव मरीज मिले थे. 16 दिन तक कोई भी पॉजिटिव मरीज नहीं मिला. ऐसे में अलवर को ग्रीन जोन में शामिल करने की तैयारी चल रही थी. हालांकि अभी प्रशासन की ओर से अलवर को ऑरेंज जोन में रखा गया है. इसी बीच 30 अप्रैल को अचानक अलवर के बानसूर क्षेत्र में कोरोना का एक पॉजिटिव मरीज मिला. उसके संपर्क में आने वाला एक अन्य व्यक्ति की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई ऐसे में एक ही दिन में मिले दो पॉजिटिव मरीजों से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. वहीं, लगातार स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सैंपल लिए जा रहे हैं. 300 से अधिक सैंपल की जांच होना अभी बाकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.