अलवर. शहर में शाम को हुई तेज बारिश से उफान पर आए पानी में बहने से दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. ये दोनों बच्चे आपस में सगे भाई थे और लादिया बाग के रहने वाले हैं. पुलिस की ओर से दोनों बच्चों के शव को अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. जिनका सोमवार सुबह पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
शहर कोतवाल अध्यात्म गौतम ने बताया कि तेज बारिश के चलते पहाड़ों से बहकर तेज गति से पानी लाल खान होते हुए लादिया होकर आगे की तरफ जाता है. ये बच्चे उसी बारिश के पानी में बह गए और बहते हुए पीडब्ल्यूडी ऑफिस के पास आ गए. पानी में बहते हुए एक बच्चे को वहां दुकानदारों ने देखा और नाले से बाहर निकाला और दूसरे बच्चे को मीट मार्केट के पास नाले के पास से पकड़ा और दोनों को उल्टा करके पानी निकालने की कोशिश की, लेकिन कोई हलचल नहीं हुई तो दुकानदार इन बच्चों को लेकर तुरंत हॉस्पिटल पहुंचे, लेकिन हॉस्पिटल में उनको डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें- बांसवाड़ा: तालाब में डूबने से युवक की मौत
जिसके बाद पुलिस ने तत्काल दोनों बच्चों के शवों को मोर्चरी में रखवा दिया. पुलिस ने मृतक बच्चों में एक का नाम राजू और दूसरे का नाम आलोक बताया है. राजू की उम्र 6 साल और आलोक की उम्र 10 साल थी. उधर, इस घटना की सूचना मिलते ही मृतक बच्चों के परिजन हॉस्पिटल पहुंचे और विलाप करने लगे, लेकिन परिजनों को शहर विधायक संजय शर्मा ने ढांढस बंधाया और सांत्वना दी.
पढ़ें- कोटा: पिकनिक मनाने गए युवक की एनिकट में डूबने से मौत
वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक बच्चों की मां नहीं है. वो बच्चों को छोड़कर काफी दिन पहले चले गई थी. उसके बाद बच्चों के पिता सब्जी का ठेला लगाकर बच्चों का लालन-पालन कर रहा था. वहीं, पिता ने बताया कि मेरे 4 बच्चे थे. जिसमें 2 की मौत हो गई.