अलवर. मॉब लिंचिंग की घटनाओं के लिए अलवर देशभर में बदनाम हो चुका है. अलवर में क्राइम का ग्राफ दिनों दिन बढ़ रहा है. बता दें कि मंगलवार को अलवर के एमआईए थाना एरिया में कुछ लोगों ने बच्चा चोरी और कच्छा बनियान गिरोह के सदस्य होने के शक पर दो लोगों को जमकर पीटा. उसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
अलवर में बढ़ते क्राइम ग्राफ को देखते हुए सरकार ने अलवर में दो एसपी तैनात किए हैं, लेकिन इसके बाद भी बदमाश खुलेआम घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. बता दें कि अलवर में आए दिन मॉब लिंचिंग की घटनाएं सामने आ रही है. मंगलवार को भी लोगों ने बच्चा चोरी और कच्छा बनियान गिरोह के सदस्य होने के शक पर दो लोगों की जमकर पिटाई कर दी.
यह भी पढ़ें : केंद्र के नए व्हीकल एक्ट को गहलोत सरकार की ना...परिवहन मंत्री ने कहा- हम खुद तय करेंगे कितना वसूला जाएगा जुर्माना
दरअसल, इन दिनों अलवर में बच्चा चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं. साथ ही कच्छा बनियान गिरोह के सदस्य भी इन दिनों जिले में सक्रिय हैं. जिससे लोग परेशान हैं. बता दें कि मारपीट के दौरान भीड़ में मौजूद लोगों ने पिटाई करने वाले लोगों का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वहीं पुलिस कार्रवाई करने की बात पर कुछ कहने से बचती नजर आई.