अलवर. शहर के एनईबी थाना पुलिस ने ब्लैकमेलिंग कर रुपये ऐंठने के मामले में दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह महिला के माध्यम से प्रेम जाल में लोगों को फंसा कर रुपए ऐंठने का काम करते हैं. पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है.
एनईबी थाने के उपनिरीक्षक राजेंद्र स्वामी ने बताया कि 3 मार्च को दाऊदपुर निवासी परिवादी सूरज ने पुलिस अधीक्षक को परिवाद पेश किया. बताया कि व्हाट्सएप पर ज्योति नाम की लड़की की ओर से फोन आया कि वह उससे मिलना चाहती है. इसके बाद उस लड़की ने दोस्ती करते हुए उसके साथ हरियाणा में जाकर शारीरिक संबंध बनाए. उसके बाद लड़की के साथी जुबेर रहीम ने अनजान नंबर से फोन करके कहां की आपने ज्योति नाम की लड़की के साथ दुष्कर्म किया है. जिसकी रिपोर्ट नूह थाने में दर्ज की गई है. इसके बाद जुबेर रहीम ने उससे 25 हजार रुपये लेकर मामले को रफा-दफा करने को कहा.
पढ़ें- Corona का असर : पर्यटकों से गुलजार रहने वाला सरिस्का पड़ा 'सूना', कई बुकिंग रद्द
इस पर सूरज ने अपने अकाउंट से 25 हजार रुपए जुबेर रहीम को दे दिए. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मोबाइल नंबरों की कॉल डिटेल के आधार पर जिला पलवल हरियाणा निवासी मुकीम और गुड़गांव निवासी जुबेर रहीम को ब्लैक मेलिंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. जबकि ज्योति नाम की महिला अभी फरार है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.