अलवर. शहर के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत किथूर में बने आर्मी ट्रेनिंग सेंटर के अंदर ट्रैक्टर चला रहे चालक ट्रैक्टर के नीचे दबने से गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे साथी मजदूरों और आर्मी के सैनिकों की ओर से अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां मंगलवार रात इलाज के दौरान घायल हुए व्यक्ति की मौत हो गई.
जिसकी सूचना परिवार जनों को दी गई और शव को अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया. जहां बुधवार दोपहर बाद परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
अलवर शहर के सदर थाने के सहायक उप निरीक्षक रूपचंद ने बताया कि सुबह 9 बजे थाने पर सूचना मिली कि आपके थाना क्षेत्र अंतर्गत किसी व्यक्ति की मौत हो गई है. जिसका पोस्टमार्टम कराना है. इस बात की सूचना मिलते ही अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय पहुंचे. जहां परिजनों ने बताया कि भूमा राम उम्र 40 साल निवासी नानू वाली बावड़ी खेतड़ी झुंझुनू का रहने वाला था, जो अलवर में ट्रैक्टर चलाकर मजदूरी का काम करता था.
पढ़ें- चलती ट्रेन से बरामद हुई किडनैप लड़की, पकड़े गए दो किडनैपर
मृतक भोमाराम मंगलवार को किथूर में बने आर्मी ट्रेनिंग सेंटर के अंदर ट्रैक्टर से कोई सामान लेकर जा रहा था, तभी ढलान में उतरते वक्त ट्रैक्टर के ब्रेक नहीं लगा और वह चलते ट्रैक्टर से नीचे कूद गया. जिसके कारण वह ट्रैक्टर के नीचे आ गया और घायल हो गया. जिसे अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. जहां मंगलवार रात इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसका बुधवार को परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया. पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है.