बहरोड़. दिल्ली-जयपुर नेशनल हाइवे 48 पर बहरोड़ के कांकर दोपा गांव के पास सोमवार को सीमेंट से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली व कार में आमने-सामने की टक्कर हो जाने से आधा दर्जन सवारियां गंभीर रूप से घायल हो (Several injured in car tractor accident) गईं. घायलों को बहरोड़ के पार्क हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. वहीं, झालरापाटन में एक बाइक सवार को रोडवेज बस ने टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नीमराना से बहरोड़ की ओर आ रही कार और सामने से आ रही सीमेंट से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में आमने-सामने की टक्कर हो गई. जिससे कार हाइवे पर पलट गई. आसपास के रहने वाले लोगों ने एंबुलेंस को फोन कर सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने दो क्रेन मंगाकर दोनों वाहनों को एक साइड हटाकर यातायात सुचारु रुप से चालू करवाया.
पढ़ें: उदयपुर में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर, 2 की मौत
झालावाड़ जिले के झालरापाटन कस्बे की वसुधा कॉलोनी के निकट झालावाड़ डिपो की रोडवेज बस ने मोटरसाइकिल सवार युवक को टक्कर मार दी. हादसे में युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मृतक को एम्बुलेंस के माध्यम से झालावाड़ के एसआरजी हॉस्पिटल में पहुंचाया गया. झालरापाटन थाने के एएसआई बने सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह झालरापाटन के धानोदा गांव का रहने वाला मनोज गुर्जर भवानीमंडी से अपनी बाइक से झालावाड़ की ओर आ रहा था.
पढ़ें: Dholpur accident: तेज रफ्तार टेंपों ने महिला समेत तीन को मारी टक्कर, एक युवक की मौत
इसी दौरान झालरापाटन की वसुधा कॉलोनी के निकट सामने से आ रही रोडवेज बस ने टक्कर मार दी. इस दुर्घटना के कारण उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो (Bike rider died in accident in Jhalawar) गई. बस चालक व परिचालक दोनों मौके से फरार हो गए. परिजनों के अनुसार मनोज निजी शिक्षण संस्थान के लिए प्रचार-प्रसार का काम करता था. पुलिस ने रोडवेज बस को अपने कब्जे में ले लिया है. चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.