ETV Bharat / city

Tiger sight in Sariska Tiger Reserve: बाघ ST-13 के गायब होने के बाद पर्यटकों को ST-21 के ही हो पा रहे दीदार - Tiger ST13 missing from Sariska Tiger Reserve

सरिस्का बाघ परियोजना में बाघ एसटी-13 कई दिनों से गायब है. तमाम को​शिशों के बावजूद इस बाघ का कोई सुराग नहीं मिला है. अब सरिस्का में बाघ एसटी-21 ही पर्यटकों को साइट हो रहा है. मंगलवार को भी यह बाघ पर्यटकों को देखने को मिला.

Tiger sight in Sariska Tiger Reserve
अब केवल बाघ एसटी21 के भरोसे हैं पर्यटक
author img

By

Published : Feb 8, 2022, 3:27 PM IST

अलवर. सरिस्का में पर्यटकों को सबसे ज्यादा बाघ ST-13 की साइटिंग होती थी, लेकिन बीते एक माह से यह बाघ गायब है. अब सरिस्का में बाघ ST-21 बाघ बचा है. पर्यटक अब इसकी झलक देख पा रहे हैं. सरिस्का बाघ परियोजना में अब टाइगर एसटी-21 युवराज पर्यटकों को लुभा रहा है.

मंगलवार सुबह की पारी में पर्यटकों को काली खोल नाले के पास बाघ एसटी-21 युवराज की साइटिंग (Tiger sight in Sariska Tiger Reserve) हुई. सरिस्का में मात्र एक एसटी-21 ही ऐसा बाघ है, जिसकी पर्यटकों को रोज साइटिंग हो रही है. युवराज को देखकर पर्यटक खुश हैं. सरिस्का में पर्यटकों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. बीते कुछ दिनों में सरिस्का फिर से पूरे देश में चर्चा में रहा. यहां बाघों का कुनबा बढ़ा. देसी विदेशी पर्यटकों के अलावा फिल्मी सितारे क्रिकेटर व अन्य वीआईपी लोग भी सरिस्का पहुंचने लगे.

पढ़ें: Tiger ST-13 missing: सरिस्का में बाघों की दहाड़ पर लगने लगा 'ग्रहण'...2005 के बाद से 2 बाघ और एक बाघिन का हो चुका शिकार

पिछले कुछ दिनों से सरिस्का की शान कहे जाने वाले बाघ एसटी-13 लापता (Tiger ST13 missing from Sariska Tiger Reserve) है. एसटी-13 को ढूंढने में सरिस्का प्रशासन लगा हुआ है. पहली बार टाइगर को ढूंढने में इनाम भी घोषित किया गया है. अलवर के अलावा दौसा, जयपुर ग्रामीण व आसपास के जिलों के वन अधिकारी भी बाघ की तलाश में जुटे हैं. इस मामले में पुलिस की मदद भी ली जा रही है. हालांकि अभी तक एसटी-13 बाघ के कोई सुराग नहीं मिला है.

अलवर. सरिस्का में पर्यटकों को सबसे ज्यादा बाघ ST-13 की साइटिंग होती थी, लेकिन बीते एक माह से यह बाघ गायब है. अब सरिस्का में बाघ ST-21 बाघ बचा है. पर्यटक अब इसकी झलक देख पा रहे हैं. सरिस्का बाघ परियोजना में अब टाइगर एसटी-21 युवराज पर्यटकों को लुभा रहा है.

मंगलवार सुबह की पारी में पर्यटकों को काली खोल नाले के पास बाघ एसटी-21 युवराज की साइटिंग (Tiger sight in Sariska Tiger Reserve) हुई. सरिस्का में मात्र एक एसटी-21 ही ऐसा बाघ है, जिसकी पर्यटकों को रोज साइटिंग हो रही है. युवराज को देखकर पर्यटक खुश हैं. सरिस्का में पर्यटकों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. बीते कुछ दिनों में सरिस्का फिर से पूरे देश में चर्चा में रहा. यहां बाघों का कुनबा बढ़ा. देसी विदेशी पर्यटकों के अलावा फिल्मी सितारे क्रिकेटर व अन्य वीआईपी लोग भी सरिस्का पहुंचने लगे.

पढ़ें: Tiger ST-13 missing: सरिस्का में बाघों की दहाड़ पर लगने लगा 'ग्रहण'...2005 के बाद से 2 बाघ और एक बाघिन का हो चुका शिकार

पिछले कुछ दिनों से सरिस्का की शान कहे जाने वाले बाघ एसटी-13 लापता (Tiger ST13 missing from Sariska Tiger Reserve) है. एसटी-13 को ढूंढने में सरिस्का प्रशासन लगा हुआ है. पहली बार टाइगर को ढूंढने में इनाम भी घोषित किया गया है. अलवर के अलावा दौसा, जयपुर ग्रामीण व आसपास के जिलों के वन अधिकारी भी बाघ की तलाश में जुटे हैं. इस मामले में पुलिस की मदद भी ली जा रही है. हालांकि अभी तक एसटी-13 बाघ के कोई सुराग नहीं मिला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.